RCB vs RR: आउट थे Dinesh Karthik? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल; खराब अंपायरिंग का लगा आरोप
IPL में अक्सर साधारण अंपायरिंग देखने को मिलती है। मौजूदा सीजन में भी बेहद खराब अंपायरिंग देखने को मिली। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में भी एक बार फिर खराब अंपायरिंग देखने को मिली। राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर दिनेश कार्तिक को फील्ड अंपायर ने LBW आउट दिया था। टीवी अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में अंपायर के एक फैसले को लेकर बवाल मचा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज आवेश खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को LBW कर दिया था। कार्तिक ने रिव्यू लिया और बच गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर खराब अंपायरिंग की खूब अलोचना हो रही है।
मामला 14 वें ओवर का है। आवेश खान ने दूसरी गेंद पर रजत पाटीदार को रियान पराग के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए। पहली ही गेंद पर आवेश ने दिनेश कार्तिक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया। दिनेश कार्तिक ने रिव्यू किया।
टीवी अंपायर ने दिया नॉट आउट
रिव्यू में पहली बार देखने पर ऐसा लगा कि बल्ले से गेंद लगी है। गेंद आने से पहले कार्तिक का बल्ला पैड से टकराया तो अल्ट्राएज पर छोटा सा स्पाइक दिखा। फिर एक बड़ा स्पाइक दिखा, जिसे थर्ड अंपायर ने गेंद के बल्ले से टकराने समझा।यह भी पढे़ं- Virat Kohli को पहली बार आउट करते ही Chahal ने रचा इतिहास, तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले RR के पहले गेंदबाज