PBKS vs GT: 'हां हमसे बड़ी गलती हुई', पंजाब किंग्स की करारी शिकस्त के बाद कप्तान Sam Curran ने किया बड़ा खुलासा
पंजाब किंग्स को रविवार को आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों तीन विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। पंजाब की यह आठ मैचों में छठी हार रही। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया। करन ने साथ ही कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
सैम करन ने क्या कहा
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम के बैटर्स ने निराश किया। करन ने कहा कि अगर स्कोर 160 या 165 का होता तो मैच का नतीजा उनके पक्ष में आ सकता था। करन ने साथ ही अपने गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि इन्होंने खूब जोर लगाया।हां हमने 10-15 रन कम बनाए। गेंद से हमारा प्रयास शानदार था। टीम ने गजब की लड़ाई की। गुजरात के पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं और साई किशोर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। मुझे लगा कि हमने अच्छा स्कोर बनाया है, लेकिन गुजरात की टीम ने लक्ष्य हासिल करने में सफलता प्राप्त की। 160-165 का स्कोर गुजरात के लिए मुश्किल होता।
मेरे ख्याल से हमने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसने मैच में हमें जीतने की आस दिलाई। हमारे बैटर्स ने निराश किया। हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाएं। हम जानते हैं कि क्या करने की जरुरत है। हम अब आगे मैच ज्यादा नहीं गंवा सकते हैं।