CSK vs GT: IPL करियर का छक्के के साथ किया आगाज, Rashid Khan का उतारा खुमार; CSK के 8.4 करोड़ वाले बल्लेबाज ने किया माही को खुश
आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए। शिवम दुबे ने बल्ले से जमकर धमाच मचाया और 51 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं समीर रिजवी ने अपने आईपीएल करियर का आगाज जोरदार छक्के के साथ किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी ऑक्शन भारत के एक घरेलू खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला था। सीएसके ने इस प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था और 8.4 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे। सीएसके द्वारा जताए गए भरोसे पर अब यह बल्लेबाज एकदम खरे उतरा है। नाम है समीर रिजवी। समीर ने अपने आईपीएल करियर का आगाज जोरदार छक्के के साथ किया है और उनके बल्ले से यह सिक्स राशिद खान की गेंद पर निकला है।
छा गया 8.4 करोड़ का खिलाड़ी
शिवम दुबे की 51 रन की आतिशी पारी का अंत होने के बाद क्रीज पर उतरे समीर रिजवी। राशिद खान ने समीर को पहली गेंद पैड पर डाली और सीएसके के युवा बल्लेबाज ने एक पैर बैठाते हुए लेग साइड की ओर जोरदार छक्का जड़ दिया। बता दें कि यह समीर के आईपीएल करियर की पहली ही गेंद थी। सिर्फ इतना ही नहीं, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर समीर ने एकबार फिर अपनी काबिलियत दिखाई और कदमों का इस्तेमाल करते हुए राशिद को एक और छक्का जमाया।
This was the moment of the match for me. Sameer Rizvi smashing a second six to Rashid Khan in his debut match and the camera immediately pans to Dhoni , who had a proud smile on his face 😭♥️ pic.twitter.com/pn49w3Q074
— ` (@FourOverthrows) March 26, 2024
माही हुए समीर की बैटिंग देख खुश
तीन गेंद में समीर के बल्ले से निकले दूसरे छक्के को देखकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद एमएस धोनी भी खुश हो गए। माही के चेहरे पर मुस्कान साफतौर पर नजर आई। हालांकि, समीर अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके और 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने।यह भी पढ़ें- CSK vs GT: बीच मैदान Shubman Gill ने की बचकानी हरकत! संजय मांजरेकर की भी छूटी हंसी, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिए मजे
चेन्नई ने खड़ा किया विशाल टोटल
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए हैं। टीम की ओर से शिवम दुबे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर 51 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 46 रन का योगदान दिया।रचिन रविंद्र ने एकबार फिर बल्ले से धमाल मचाया और सिर्फ 20 गेंदों पर 46 रन ठोके। अंतिम ओवरों में समीर रिजवी ने मात्र 6 गेंदों पर 14 रन कूटे, जिसके बूते सीएसके विशाल टोटल तक पहुंचने में सफल रही।