Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

संजीव गोयनका को शाहरुख खान से सीखना चाहिए... केएल राहुल पर भड़ास निकालने के बाद क्‍यों उठ रही ये बात?

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजीव गोयनका मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान राहुल पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और राहुल बड़े धैर्य के साथ उनकी बात सुन रहे हैं। संजीव गोयनका का ये अंदाज देख फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं और संजीव गोयनका पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 09 May 2024 06:56 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ की हार के बाद कप्तान केएल राहुल पर भड़के संजीव गोयनका। (Twitter Video Screengrab)

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को अपने घर में खेले गए आईपीएल-2024 के मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को बुरी तरह से हरा दिया। लखनऊ ने हैदराबाद को 166 रनों का टारगेट दिया था जिसे हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी पारियों के बूते 9.4 ओवरों में हासिल कर लिया। मैच के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को शाहरुख खान की याद आ गई।

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संजीव गोयनका मैच खत्म होने के बाद लखनऊ के कप्तान राहुल पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं और राहुल बड़े धैर्य के साथ उनकी बात सुन रहे हैं। संजीव गोयनका का ये अंदाज देख फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं और संजीव गोयनका पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं।

आई शाहरुख की याद

संजीव गोयनका का ये अंदाज देख लोगों को शाहरुख खान की याद आ गई। इस साल लखनऊ से वापस कोलकाता नाइट राइडर्स लौटे गौतम गंभीर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाहरुख को लेकर कहा था कि वह कभी भी टीम के मामले में दखल नहीं देते हैं। संजीव का गुस्से वाला अंदाज देख फैंस को गंभीर की ये बात याद आ गई और उनका मानना है कि जब कोलकाता बुरे दौर से गुजर रही थी तब कभी भी शाहरुख ने इस तरह का व्यवहार नहीं किया इसलिए संजीव गोयनका को शाहरुख से सीखना चाहिए कि मुश्किल समय में टीम का हौसला बढ़ाएं न कि टीम को कॉन्फिडेंस कम करें।

There is #SRK, then there are other owners like Goenka..#Goenka #SRHvLSG #KLRahul #CricketTwitter #SRHvsLSG #IPL #GautamGambhir pic.twitter.com/zxqkT5Gp1p— Praneet Samaiya (@praneetsamaiya) May 8, 2024

क्या कहा था गंभीर ने

इस इंटरव्यू में गंभीर ने बताया था कि शाहरुख ने उनसे कहा था, "सात साल जब मैंने टीम की कप्तानी की तब उन्होंने मुझसे खेल के बारे में बात नहीं की थी। मुझे याद है कि जब हमारी पहली बार बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि ये तुम्हारी टीम है तुम इसे बनाओ या बिगाड़ो। अगर कोई मुझे एक्टिंग के बारे में समझाएगा तो मुझे कैसा लगेगा इसलिए मुझे पता है कि मैं तुम्हें क्रिकेट के बारे में बताऊंगा तो तुम्हें कैसा लगेगा। हमारी बातें सिर्फ लाइफ के बारे में होती थीं।"