DC vs RR: दिल्ली के घर में Sanju Samson का हल्ला बोल, तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास; धोनी-कोहली, रोहित सब छूटे पीछे
आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ हो रही है। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल महज 4 रन बनाकर आउट हुए। संजू ने क्रीज पर आते के साथ ही मोर्चा संभाला और बाउंड्री खोजना शुरू कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के घर में संजू सैमसन ने हल्ला बोला है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में संजू के बल्ले से जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई। राजस्थान के कप्तान ने दिल्ली के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करते हुए विस्फोटक अर्धशतक ठोका। संजू की यह इस सीजन की चौथी फिफ्टी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिल्ली के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक खूबरसूत शॉट्स लगाए।
संजू की कप्तानी पारी
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल महज 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन को मैदान पर उतरना पड़ा। संजू ने क्रीज पर आते के साथ ही मोर्चा संभाला और बाउंड्री खोजना शुरू कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह भी पढ़ें- VIDEO- कब सुधरोगे Shakib Al Hasan! सेल्फी लेने आए ग्राउंड्समैन से की बदसलूकी, गर्दन पकड़कर ढकेला, हर तरफ हो रही थू-थू
फिफ्टी जमाने के बाद संजू ने अपना विकराल रूप धारण किया और चौके-छक्कों की बरसात कर डाली। संजू ने 46 गेंदों पर 86 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान राजस्थान के कप्तान ने 8 चौके और छह छक्के जमाए। संजू ने युवा बल्लेबाज शुभम दुबे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।