Move to Jagran APP

Sanju Samson Catch Controversy: संजू सैमसन कैच आउट मामले में आया एक और मोड़, नया वीडियो आया सामने, जानिए उस मैच में क्या हुआ था

दिल्ली कैपटिल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में जो मैच खेला गया था उसमें संजू सैमसन के कैच को लेकर विवाद हो गया था। इस कैच को लेकर कुछ लोगों का मानना था कि शोई होप का पैर बाउंड्री लाइन से टच हुआ तो कुछ का मानना था कि नहीं हुआ है। अब इस कैच का नया वीडियो सामने आया है।

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 09 May 2024 05:06 PM (IST)
Hero Image
शई होप ने पकड़ा था संजू सैमसन का विवादित कैच। (PC- Star Sports Video Screengrab)
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को खेला गया आईपीएल-2024 का मैच काफी रोमांचक रहा था। लेकिन ये मैच एक विवाद के कारण चर्चा में रहा था। ये विवाद संजू सैमसन के कैच को लेकर हुआ था। दिल्ली के शाई होप ने बाउंड्री लाइन पर संजू का कैच लपका था। इस कैच को लेकर विवाद था कि कहीं होप का पैर बाउंड्री से टकराया तो नहीं है। अब ये विवाद सुलझता दिख रहा है।

होप ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर राजस्थान के कप्तान संजू का कैच लपका था। वो बाउंड्री के काफी करीब थे और इसलिए लग रहा था कि कहीं उनका पैर बाउंड्री से छू नहीं गया हो। तीसरे अंपायर ने हालांकि संजू को आउट दे दिया था. संजू ने अंपायर से बहस भी की थी,लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला था।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: Kagiso Rabada के बीच इंटरव्‍यू में आ गए Virat Kohli, डांस करके पेसर को किया परेशान; देखें Video

नया वीडियो आया सामने

इस कैच का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने पोस्ट किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ये विवाद सुलझता दिख रहा है। इस वीडियो को देख लग रहा है कि ये कैच साफ था और होप का पैर बाउंड्री लाइन से टच नहीं हुआ था। इस वीडियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी बता रहे हैं कि बाउंड्री लाइन की पट्टी हिली नहीं है और इससे पता चलता है कि होप का पैर टच नहीं हुआ है।

राजस्थान को मिली थी हार

दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। जब तक संजू सैमसन विकेट पर थे राजस्थान की जीत नजर आ रही थी लेकिन जैसे ही होप ने कैच लेकर संजू की 86 रनों की पारी का अंत किया वैसे ही राजस्थान बैकफुट पर पहुंच गई और फिर 20 रनों से मैच हार गई।

ये भी पढ़ें- Virat Kohli इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज हैं और ये बात उन्‍हें सबसे अलग बनाती है, Yuvraj Singh ने किया बड़ा खुलासा