Sanju Samson: एक दिल है कितनी बार जीतोगे संजू! प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद RR के कप्तान ने इन्हें दिया जीत का पूरा क्रेडिट
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के चौथे मैच में से हराया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 173 रन ही बना सकी और ये मैच राजस्थान ने 20 रन से जीत लिया। मैच में मिली जीत के बाद संजू सैमसन ने बयान दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मैच में ना सिर्फ शानदार बैटिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाया, बल्कि शानदार कैप्टेंसी कर महफिल लूट ली। पहले ही मैच में संजू ने धूम मचा दी।
लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल रहे। संजू ने रियान के साथ मिलकर 93 रन की पार्टनरशिर की। इस तरह राजस्थान की टीम 193 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 173 रन ही बना सकी और ये मैच राजस्थान ने 20 रन से अपने नाम कर लिया। इस मैच में मिली जीत के बाद संजू सैमसन ने
RR vs LSG: जीत के बाद Sanju Samson ने दिया ये बयान
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान Sanju Samson ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि मध्यक्रम में बैटिंग करने में मुझे बहुत मजा आता है। जब आप गेम जीतते हैं तो यह और भी ज्यादा खास हो जाता है। मुझे इस बार थोड़े अलग-अलग तरह की भूमिका दी गई है। सांगा ने मुझे कुछ टिप्स दिए हैं। मैं 10 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और इसमें कुछ अनुभव आना चाहिए। मुझे लगता है कि मुझे और ज्यादा समय बिताने की जरूरत है ताकि मैं परिस्थिति को समझ सकूं।इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने दृष्टिकोण के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय अनुभव ने उन्हें एक क्रिकेटर के रूप में सफल होने में मदद की। संजू सैमसन ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय वनडे खेलने से भी मुझे मदद मिली। यह सब आपकी ताकत और कमजोरियों को समझने के बारे में है। मैं एक ऐसा बल्लेबाज हूं जो सिर्फ गेंद को मारना जानता हैं। चाहे पहली गेंद हो या आखिरी गेंद।
यह भी पढ़ें: KL Rahul: राजस्थान से पहले मैच में मिली हार, लेकिन फिर भी जोश है बरकरार, केएल राहुल ने इशारों-इशारों में सभी टीमों को दे दी चेतावनी
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद संजू ने कहा कि मुझे ये ट्रॉफी संदीप शर्मा को देनी चाहिए। अगर वह वो तीन ओवर नहीं फेंकते तो मैं ये अवॉर्ड नहीं जीत पाता।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से डेब्यूटेंट संदीप शर्मा ने डेथ ओवर्स में लखनऊ को रन नहीं बनाने दिए। आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी ओवर में लखनऊ टीम 6 रन ही बना सकी और इस तरह ये मैच राजस्थान ने जीत लिया।