Move to Jagran APP

MI vs RR: राजस्‍थान रॉयल्‍स की मुंबई पर जीत के बाद Sanju Samson के 'गेम चेंजर' कमेंट ने सभी को चौंकाया

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सोमवार को आईपीएल 2024 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से पटखनी दी। ट्रेंट बोल्‍ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के बैटिंग क्रम को तहस-नहस किया। मगर राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन के मुताबिक गेम चेंजर पल कुछ अलग था। जब संजू सैमसन ने गेम चेंजर पल बताया तो किसी को विश्‍वास नहीं हुआ।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 02 Apr 2024 02:16 PM (IST)
Hero Image
संजू सैमसन ने इन खिलाड़‍ियों की तारीफ की (Pic Credit - X)
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स को सोमवार को जीत दिलाने में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। ट्रेंट बोल्‍ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के बैटिंग क्रम की कमर तोड़ दी। मगर राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने मैच का गेम चेंजर पल बताकर सभी को चौंका दिया।

संजू सैमसन का मानना है कि मैच का टॉस गेम चेंजर पल था। मैच के बाद सैमसन ने टॉस का महत्‍व बताते हुए कहा, ''मेरे ख्‍याल से टॉस गेम चेंजर था। पिच पर शुरुआत में गेंद फिसल रही थी। ट्रेंट बोल्‍ट और नांद्रे बर्गर का अनुभव हमारे काम आया। बोल्‍ट को खेलते हुए 10-15 साल हो गए हैं और हमें उनसे नई गेंद के साथ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्‍मीद थी। हमने उम्‍मीद नहीं की थी कि 4-5 विकेट गिरेंगे, लेकिन हम जानते थे कि हमारे गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे।''

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान रॉयल्‍स जीत की हैट्रिक लगाकर बना नंबर-1, मुंबई इंडियंस की स्थिति में नहीं कोई सुधार

राजस्‍थान रॉयल्‍स की आसान जीत

बता दें कि राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आसानी से वानखेड़े स्‍टेडियम पर जीत दर्ज की। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत राजस्‍थान ने मुंबई को 20 ओवर में 125/9 के स्‍कोर पर रोका। फिर 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर रॉयल्‍स ने लक्ष्‍य हासिल किया। यह राजस्‍थान रॉयल्‍स की लगातार तीसरी जीत रही और इसके सहारे वो प्‍वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गया।

सैमसन ने की तारीफ

हम जानते हैं कि हमारी टीम में बड़े व्‍यक्तिगत खिलाड़ी हैं। मगर हम अलग इसलिए हो जाते हैं क्‍योंकि सभी अपनी भूमिका जानते हैं। वो इसे निभाते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। अश्विन और चहल को पता था कि हमारा पावरप्‍ले अच्‍छा बीत रहा है तो उन्‍होंने विकेट लेने के बजाय सटीक लाइन-लेंथ रखना ठीक समझा। युजवेंद्र चहल के बारे में यह कह सकता हूं कि वो मौजूदा आईपीएल में जोश से लबरेज हैं। वो हमारे लिए पिछले दो-तीन सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

जीत के चौके पर नजर

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं। वो लीग में एकमात्र टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स का मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जयपुर में होगा। रॉयल्‍स की कोशिश अपने होमग्राउंड पर जीत का चौका लगाने की होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाज ने विराट कोहली से छीनी ऑरेंज कैप, टॉप-5 की रेस हुई रोमांचक