Shamar Joseph: IPL डेब्यू को कभी याद नहीं रखना चाहेंगे शेमार जोसेफ, फेंका लीग के इतिहास का सबसे लंबा ओवर; नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 के 28वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हो रही है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर शेमार जोसेफ का आईपीएल डेब्यू बेहद शर्मनाक रहा। शेमार अपनी लाइन एंड लेंथ से भटके हुए नजर आए और उन्होंने पहले ही ओवर में 22 रन लुटा डाले। लखनऊ ने केकेआर के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shamar Joseph IPL Debut: इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले में ही गेंदबाजी से सनसनी फैलाने वाले शेमार जोसेफ का आईपीएल में आगाज बेहद शर्मनाक हुआ है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहला ओवर पूरा करने के लिए शेमार ने 10 गेंदें फेंकीं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कैरेबियाई गेंदबाज की पहले ही ओवर में जमकर धुनाई भी हुई।
शेमार का शर्मनाक डेब्यू
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शेमार जोसेफ को पारी का पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी सौंपी। जोसेफ ने पहली दो गेंदें बढ़िया भी फेंकीं, लेकिन तीसरी बॉल पर सुनील नरेन ने चौका जड़ते ही उनकी लय बिगाड़ दी। हालांकि, कैरेबियाई गेंदबाज ने अगली दो गेंदों पर वापसी की और चौथी और पांचवीं गेंद पर कुल 3 रन खर्च किए। ओवर की आखिरी गेंद पर शेमार ने आईपीएल में अपना पहला विकेट ले ही लिया था, लेकिन यश ठाकुर ने कैच टपका दिया। इसके बाद जोसेफ के हाथ से निकली यह गेंद नो-बॉल भी निकली।
यह भी पढ़ें- KKR vs LSG: ईडन गार्डन्स में छा गए KL Rahul, T20 के एक और बड़े रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा; Dhoni-Rohit के खास क्लब में हुए शामिल
10 गेंदों में पूरा किया ओवर
बस यहीं से शेमार दबाव में बिखर गए। उन्होंने अगली बॉल वाइड फेंकी। इसके बाद जोसेफ ने फिर से वाइड डाली और खराब लाइन एंड लेंथ के कारण केकेआर को चार रन भी मुफ्त में दे दिए। शेमार ने फिर से नो बॉल फेंकी। आखिरकार लखनऊ के गेंदबाज के हाथ से ओवर की लास्ट बॉल लीगल निकली, जिस पर फिल सॉल्ट ने छक्का जड़ा दिया। इस तरह शेमार ने आईपीएल में अपना पहला ओवर 10 गेंद डालकर पूरा किया और 22 रन लुटा डाले। शेमार ने आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।