Move to Jagran APP

KKR vs LSG: 'हमारी यह रणनीति काम आई', Shreyas Iyer ने लखनऊ को एकतरफा अंदाज में रौंदने के बाद किया बड़ा खुलासा

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने फैंस को नए साल पर जीत का तोहफा दिया। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली केकेआर ने रविवार को आईपीएल 2024 के 28वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया कि उनकी टीम ने एक खास रणनीति तैयार की थी जो मैच में पूरी तरह कारगर साबित हुई। जानें अय्यर ने क्‍या कहा।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 14 Apr 2024 11:24 PM (IST)
Hero Image
सुनील नरेन को विकेट लेने पर बधाई देते हुए केकेआर के कप्‍तान श्रेयस अय्यर
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के 28वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 26 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से मात दी। इस तरह केकेआर ने अपने फैंस को नव वर्ष पर जीत का तोहफा दिया। श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद खुलासा किया उनकी एक रणनीति लखनऊ के खिलाफ कारगर साबित हुई।

बता दें कि ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 161/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में केकेआर ने 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इस जीत के साथ केकेआर आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

श्रेयस अय्यर ने क्‍या कहा

हां, हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। हमने एकतरफा जीत दर्ज की। हमने दबाव में गेंदबाजी की और शानदार अंदाज में मैच समाप्‍त किया। जरूरी था कि ज्‍यादा से ज्‍यादा गेंदें धीमी गति से डाले। गर्मी के कारण विकेट सूखा था और हम चाहते थे कि हाफ लेंथ पर धीमी गति की गेंद डाले, ताकि बल्‍लेबाजों को अपनी शक्ति का उपयोग करना पड़े।

यह भी पढ़ें: चीते सी फुर्ती और एक हाथ से कर दिया 'चमत्कार', कैच बहुत देखे होंगे, पर यह वाला बना देगा दीवाना- VIDEO

हमारा ध्‍यान इसी रणनीति पर था और यह पूरी तरह कारगर साबित हुई। हमें बीच के ओवर्स में जो विकेट मिले, उससे फायदा हुआ। गेंदबाज तैयार थे कि उन्‍हें बस हाथ में गेंद दे दो और वो जिम्‍मेदारी निभाएंगे। जिस तरह लड़कों ने कैरेक्‍टर दिखाया, वो शानदार था।

स्थिति को हल्‍के में नहीं ले सकते: अय्यर

कोलकाता नाइटराइडर्स ने लगातार पांचवां मुकाबला अपने घर में खेला। उसने इसमें से चार मैच जीते। जब अय्यर से पूछा गया कि लगातार घर में पांच मैच खेलने के बारे में क्‍या कहेंगे तो उन्‍होंने जवाब दिया, '' यह फायदेमंद है, लेकिन मैं हमेशा बोलता हूं कि आईपीएल मजेदार टूर्नामेंट है और आपको वर्तमान में रहने की जरुरत है।''

उन्‍होंने आगे कहा, ''आप स्थिति को हल्‍के में नहीं ले सकते हैं। आपको अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा। यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी और पर मैच नहीं छोड़े। हमने अब तक यह शानदार तरीके से किया है और आगे भी इसे जारी रखना पसंद करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि हम सभी की मानसिकता एक जैसी हो।''

यह भी पढ़ें: 24.75 करोड़ रुपये के Mitchell Starc का जबरदस्त कमबैक, LSG बैटर्स के उड़ाए होश; आलोचकों की कर दी बोलती बंद