Move to Jagran APP

IPL 2024: SRH को किसी और ने नहीं पैट कमिंस ने हराया, KKR की झोली में दे दी जीत, खुद श्रेयस अय्यर ने खोल दी पोल

अय्यर ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने साल 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला था लेकिन मुंबई इंडियंस से हार गई थी। वह जब तक दिल्ली के कप्तान थे टीम को लगातार प्लेऑफ में ले जा रहे थे। दिल्ली के साथ वह खिताब नहीं जीत पाए और अब कोलकाता के साथ उन्होंने ये कमी पूरी कर ली।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 27 May 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
पैट कमिंस का एक फैसला कोलकाता के लिए रहा फायदेमंद

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने शानदार खेल दिखाया। जीत के बाद अय्यर भावुक हो गए। अय्यर ने पहली बार आईपीएल जीता और वो भी कप्तान के तौर पर। मैच के बाद अय्यर ने एक हैरान करने वाला खुलासा कर दिया। अय्यर ने कहा कि पैट कमिंस के एक फैसले से उनकी टीम को वो करने में मदद मिली जो वो चाहते थे और इसी कारण वह आईपीएल जीतने में सफल रहे।

अय्यर ने इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने साल 2020 में पहली बार आईपीएल फाइनल खेला था लेकिन मुंबई इंडियंस से हार गई थी। वह जब तक दिल्ली के कप्तान थे टीम को लगातार प्लेऑफ में ले जा रहे थे। दिल्ली के साथ वह खिताब नहीं जीत पाए और अब कोलकाता के साथ उन्होंने ये कमी पूरी कर ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Final: श्रेयस अय्यर ने की ऐसी अजीब हरकत, बीच मैदान पर ही छूटी दिग्गजों की हंसी, केकेआर का हुआ नुकसान; Video

पैट कमिंस ने कर दी गलती

मैच के बाद अय्यर ने कहा कि पैट कमिंस ने टॉस जीतकर जो किया वो उनके लिए फायदेमंद था। अय्यर ने कहा,"हमने टीम से जो मांगा वो टीम ने दिया। मौके पर टीम खड़ी रही। हमने पूरे सीजन दमदार खेल दिखाया। मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं। पहले मैच से हमने अच्छा खेल दिखाया। हमने एक-दूसरे का साथ देना चाहते थे और हमने वही किया। मैच कहीं भी जा सकता था। हम भाग्यशाली रहे कि हमने पहले गेंदबाजी की और हर चीज हमारे फेवर में गई।"

मिचेल स्टार्क को सराहा

अय्यर ने अपनी टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। अय्यर ने कहा कि बड़े खिलाड़ियों की यही पहचान होती है कि वह बड़े मैचों में अच्छा करते हैं। उन्होंने कहा, "ये काफी दबाव वाला मैच था और बड़े खिलाड़ी इस तरह के मैचों में दमदार खेल दिखाते हैं। मैदान के बाहर भी स्टार्क शानदार हैं। अपने काम में वह जरा सी भी लापरवाही नहीं करते हैं। वह सही समय पर खड़े रहते हैं।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024 Final: गौतम गंभीर ने वो कर दिया जो आईपीएल में अभी तक कोई नहीं कर पाया, केकेआर को चैंपियन बना बने नंबर-1