Move to Jagran APP

SRH vs GT Live Streaming: घर बैठे फ्री में कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात का मैच, जानिए धांसू तरीके

हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में 12 मैच में 7 मैच जीतकर 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं गुजरात की टीम के पास 11 अंक है। अब दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद और गुजरात की टीम का लाइव मैच कब कहां और कैसे देख सकते हैं?

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Published: Thu, 16 May 2024 07:00 AM (IST)Updated: Thu, 16 May 2024 07:00 AM (IST)
SRH vs GT के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 66वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होना है। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल करने से एक कदम दूर है।

वहीं, गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हालांकि, वह अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में जीत के साथ ही सफर खत्म करना चाहेगी। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के खिलाफ बिना किसी गलती के सावधान रहना होगा।

 हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में 12 मैच में 7 मैच जीतकर 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, गुजरात की टीम के पास 11 अंक है। ऐसे में जानते हैं हैदराबाद और गुजरात की टीम का लाइव मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

IPL 2024 में SRH vs GT का मैच कब खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मैच 16 मई यानी गुरुवार को खेला जाएगा।

IPL 2024 का 66वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

SRH vs GT का मैच कितने बजे शुरू होगा?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले टॉस होगा।

SRH vs GT के मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का लाइव मैच टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

SRH vs GT के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं। जागरण डॉट कॉम पर आप मैच से संबंधित महत्‍वपूर्ण कवरेज हासिल कर सकते हैं।

SRH vs GT: हैदराबाद और गुजरात की टीमें िस प्रकार-

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार.


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.