LSG vs SRH Match Report: लखनऊ ने हैदराबाद को रौंदा और बनी टेबल टॉपर, क्रुणाल पांड्या रहे मैच के हीरो
LSG vs SRH Match Report: लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने होमग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स इस जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रुणाल पांड्या (34 रन और तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 24 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से मात दी।
लखनऊ के एकना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। निकोलस पूरन ने छक्का जड़कर लखनऊ की जीत पर मुहर लगाई।
यह लखनऊ की तीन मैचों में दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है और वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।
LSG और SRH की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
LSG vs SRH Live Score: पूरन ने छक्का लगाकर लखनऊ को दिलाई जीत
टी नटराजन पारी का 16वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर स्टोइनिस ने थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अगली गेंद पर पूरन ने सिंगल लिया। तीसरी गेंद डॉट रही। आखिरी गेंद पर पूरन ने छक्का लगाकर लखनऊ की जीत पर मुहर लगाई।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने 24 गेंदें शेष रहते हुए पांच विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी।
LSG vs SRH Live Score: राशिद ने लगातार दो गेंदों में झटके दो विकेट
आदिल राशिद पारी का 15वां ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। लखनऊ के कप्तान ने 31 गेंदों में चार चौके की मदद से 35 रन बनाए। अगली ही गेंद पर राशिद ने रोमारियो शेफर्ड को एलबीडब्ल्यू आउट करके मैच में रोमांच पैदा किया। शेफर्ड खाता नहीं खोल सके। निकोलस पूरन ने आते ही बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 4 रन बने और दो विकेट आए।
15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 118/5। मार्कस स्टोइनिस 8* और निकोलस पूरन 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: स्टोइनिस ने जमाई बाउंड्री
फजलहक फारुकी अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने आए। राहुल ने पहली गेंद पर डीप प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। चौथी गेंद पर स्टोइनिस ने ऑन ड्राइव जमाकर बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में 5 रन बने।
14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 114/3। केएल राहुल 35* और मार्कस स्टोइनिस 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: मलिक ने किया क्रुणाल पांड्या का शिकार
उमरान मलिक पारी का 13वां ओवर करने आए। क्रुणाल पांड्या ने पहली गेंद पर कवर्स के ऊपर से शानदार बाउंड्री जमाई। इसी के साथ लखनऊ का स्कोर 100 रन हुआ। अगली गेंद पर मलिक ने पांड्या को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आए। उमरान मलिक लाइन भटके और लेग साइड में वाइड गेंद डाली, जिस पर बाउंड्री मिली। विकेट लेने के बाद बेहद खराब गेंद। फिर स्टोइनिस ने फाइन लेग में फ्लिक करके बाउंड्री हासिल की। इस ओवर में 13 रन बने और एक विकेट आया।
13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 109/3। केएल राहुल 34* और मार्कस स्टोइनिस 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: नटराजन का किफायती ओवर
टी नटराजन पारी का 12वां ओवर करने आए। क्रुणाल ने पहली गेंद पर डीप प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। अगली गेंद पर राहुल ने डीप कवर्स में शॉट खेलकर दो रन लिए। तीसरी गेंद पर राहुल ने सिंगल लिया। इस ओवर में 5 रन बने।
12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 96/2। केएल राहुल 34* और क्रुणाल पांड्या 30* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: क्रुणाल पांड्या खेल रहे उम्दा पारी
उमरान मलिक पारी का 11वां ओवर करने आए। राहुल ने ओवर की दूसरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। मलिक ने पांचवीं गेंद वाइड डाली, जिस पर बल्लेबाजों ने दो रन लिए। फिर क्रुणाल पांड्या ने पुल शॉट के सहारे डीप मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। आखिरी गेंद पर क्रुणाल ने तेजी से सिंगल लिया। इस ओवर में 9 रन बने।
11 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 91/2। केएल राहुल 31* और क्रुणाल पांड्या 28* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: क्रुणाल पांड्या ने जमाई शानदार बाउंड्री
टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए पारी का 10वां ओवर डाला। क्रुणाल पांड्या ने तीसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका जमाया। बाउंड्री लाइन पर उमरान मलिक से मिसफील्डिंग हुई। फिर पांचवीं और छठी गेंद पर क्रुणाल ने दो-दो रन लिए। इस ओवर में 10 रन बने।
10 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 82/2। केएल राहुल 30* और क्रुणाल पांड्या 23* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: लखनऊ आसान जीत की तरफ बढ़ती हुई
आदिल राशिद पारी का 9वां ओवर करने आए। उन्होंने पहली तीन गेंदों में केवल 3 सिंगल दिए थे, लेकिन आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने आगे बढ़कर लांग ऑन की दिशा में छक्का जमा दिया। इस ओवर में 9 रन बने।
9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 72/2। केएल राहुल 30* और क्रुणाल पांड्या 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: क्रुणाल ने खेला गजब का इनसाइड आउट शॉट
ऐडन मार्करम पारी का आठवां ओवर करने आए। क्रुणाल पांड्या ने दूसरी गेंद पर इनसाइड आउट शॉट खेलकर बाउंड्री हासिल की। पांचवीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने डीप कवर्स में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 8 रन बने।
8 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 63/2। केएल राहुल 28* और क्रुणाल पांड्या 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: राशिद के ओवर में बने 10 रन
आदिल राशिद पारी का सातवां ओवर करने आए। राहुल ने पहली गेंद पर डीप प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। दूसरी गेंद पर राहुल ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर चौका जमाया। तीसरी गेंद पर राहुल ने सिंगल लिया। चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने सिंगल लिया। आखिरी गेंद पर राहुल ने थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। इस ओवर में 10 रन बने।
7 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 55/2। केएल राहुल 27* और क्रुणाल पांड्या 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: भुवी ने किया हुड्डा का शिकार
भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले का आखिरी ओवर करने आए। दीपक हुड्डा ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जमाकर भुवी का स्वागत किया। भुवी ने बाकी गेंदों पर हुड्डा को रन नहीं बनाने दिया। आखिरी गेंद पर भुवी ने हुड्डा को अपना शिकार बनाया। अपने फॉलो थ्रू में भुवी ने शानदार कैच लपका। दीपक हुड्डा ने 8 गेंदों में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाए।
6 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 45/2। केएल राहुल 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: फारुकी ने किया मेयर्स का शिकार
फजलहक फारुकी ने पांचवें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी सफलता दिलाई। तीसरी गेंद पर फारुकी ने डीप स्क्वायर लेग पर काइल मेयर्स को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। काइल मेयर्स ने 14 गेंदों में दो चौके की मदद से 13 रन बनाए। मेयर्स के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा क्रीज पर आए। इस ओवर में 4 रन बने और एक विकेट आया।
5 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 39/1। केएल राहुल 18* और दीपक हुड्डा 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: राहुल का शानदार चौका
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम पारी का चौथा ओवर करने आए हैं। तीसरी गेंद पर राहुल ने स्वीप शॉट के सहारे गेंद को फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री के लिए भेजा। चौथी गेंद पर राहुल ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। इस ओवर में 6 रन बने।
4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 35/0। केएल राहुल 17* और काइल मेयर्स 13* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: फारुकी ने डाला किफायती ओवर
फजलहक फारुकी हैदराबाद के लिए पारी का तीसरा ओवर करने आए। उन्होंने पहली तीन गेंदें लगातार डॉट डाली। चौथी गेंद पर राहुल सिंगल लेने में सफल रहे। पांचवीं गेंद पर मेयर्स ने चतुराई से गेंद को थर्डमैन की दिशा में बाउंड्री के लिए भेजा। इस ओवर में 5 रन बने।
3 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 29/0। केएल राहुल 12* और काइल मेयर्स 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH live score match 11: मेयर्स-राहुल ने जमाई बाउंड्री
वॉशिंगटन सुंदर पारी का दूसरा ओवर करने आए। राहुल ने मिड ऑफ के बाहर चौका जमाकर सुंदर का स्वागत किया। पांचवीं गेंद पर मेयर्स ने एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में आकर्षक चौका जमाया। इस ओवर में 11 रन बने।
2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 24/0। केएल राहुल 11* और काइल मेयर्स 8* रन बनाकर खेल रहे हैं।
LSG vs SRH Live Score: भुवनेश्वर की खराब शुरुआत
भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के लिए पहला ओवर करने आए। राहुल ने तीसरी गेंद पर कवर्स और प्वाइंट के फील्डर के बीच से शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 13 रन बने। भुवी की खराब शुरुआत।
1 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 13/0। केएल राहुल 5* और काइल मेयर्स 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH vs LSG Live Score: पहले ओवर में बने 13 रन
लखनऊ की तरफ से मेयर्स और केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। भुवनेश्वर ने पहला ओवर किया।इस ओवर में मेयर्स ने एक चौका मारा। अतिरिक्त के रूप में पांच रन भी मिले। इस ओवर में कुल 13 रन बने।
SRH vs LSG Live Score: आखिरी ओवर में समद ने लगाए दो छक्के
उनादकट के ओवर में समद ने दो सिक्स लगाए। साथ एक रन आउट के रूप में विकेट भी गिरा। 20वें ओवर में 13 रन बने। हैदराबाद ने लखनऊ के समाने जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य रखा है।
SRH vs LSG Live Score: 19वें ओवर में गिरे दो विकेट
अमित मिश्रा ने पहले सुंदर को आउट किया। उसके बाद आदिल रशीद को आउट किया। दीपक हुड्डा ने दोनों का कैच पकड़ा। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 108/7
SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद को लगा पांचवां झटका
यश दयाल के ओवर में दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी का विकेट गिरा। अमित मिश्रा ने कैच पकड़ा। अब्दुल समद बल्लेबाजी के लिए आए हैं। आते ही चौका लगाया। इस ओवर में कुल 10 रन बने।
18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 102/5
SRH vs LSG Live Score: 16वें ओवर में बने 1 रन
लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर रखा है। 16वें ओवर में मात्र 1 रन बने। हैदराबाद का स्कोर- 84/4
SRH vs LSG Live Score: टेस्ट खेल रही हैदराबाद
हैदराबाद दबाव में बल्लेबाजी कर रही है। 13 वें ओवर में मात्र 3 रन बने। चौदहवें ओवर में मात्र 4 रन। 15वें ओवर में एक चौके के साथ 7 रन बने। राहुल त्रिपाठी 33 गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुंदर 19 गेंद पर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 83/4
SRH vs LSG Live Score: सम्मानजनक स्कोर के लिए लड़ रही हैदराबाद
11 ओवर में 2 रन बने। 12वें ओवर में 4 रन बने। राहुल त्रिपाठी 20 रन और सुंदर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।
12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 69/4
SRH vs LSG Live Score: दसवें ओवर में बने 8 रन
त्रिपाठी और सुंदर हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। हुड्डा के ओवर में 8 रन बने। आखिरी गेंद पर त्रिपाठी ने शानदार चौका मारा।
10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 63/4, त्रिपाठी 17 रन बनाकर खेल रहे।
SRH vs LSG Live Score: 9वें ओवर में गिरा चौथा विकेट
विश्नोई ने 9वां ओवर किया। इस ओवर में विश्नोई ने पांच रन दिए। आखिरी गेंद पर विश्नोई ने हैरी ब्रुक को स्टम्प आउट करा दिया। वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 55/4
SRH vs LSG Live Score: एक ओवर में लगे दो झटके
आठवां ओवर क्रुणाल पांड्या ने किया। आखिरी दो गेंद पर दो विकेट चटकाए। पांचवीं गेंद पर अनमोलप्रीत को LBW किया। छठवीं गेंद पर ऐडन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस ओवर में 2 रन बने। हैरी ब्रुक बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
8 ओवर के बाद SRH का स्कोर- 50/3
SRH vs LSG Live Score: छठवें ओवर में बने 10 रन
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अनमोलप्रीत ने दो शानदार चौके लगाए। एलबीडब्ल्यू की अपील की गई थी। अंपायर ने आउट दिया। अनमोलप्रीत ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया।
6 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर- 43/1
SRH vs LSG Live Score: सनराइजर्स की धीमी शुरुआत
क्रुणाल पांड्या के ओवर में अनमोलप्रीत सिंह ने दो लगातार बाउंड्री लगाई। पांचवी और छठवीं गेद पर शानदार चौका जड़ा।
5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 33/1, अनमोलप्रीत 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH vs LSG Live Score: विकेट गिरने से दबाव में टीम
3.6 उनादकट, अनमोलप्रीत को, कोई रन नहीं
3.6 1w उनादकट, अनमोलप्रीत को, 1 वाइड
3.5 उनादकट, त्रिपाठी को, 1 रन
3.4 उनादकट, त्रिपाठी को, कोई रन नहीं
3.3 उनादकट, त्रिपाठी को, कोई रन नहीं
3.2 उनादकट, अनमोलप्रीत को, 1 रन
3.1 उनादकट, अनमोलप्रीत को, कोई रन नहीं
SRH vs LSG Live Score: तीसरे में मिली सफलता
क्रुणाल पांड्या को लगाया
पहली गेंद- क्रुणाल पांड्या, मयंक को, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद- क्रुणाल, मयंक को, चार रन
तीसरी गेंद- क्रुणाल पांड्या, मयंक को, एक रन
चौथी गेंद- क्रुणाल पांड्या, अनमोलप्रीत को, एक रन
पांचवीं गेंद- क्रुणाल पांड्या, मयंक को, आउट, स्टाइनिस ने कैच पकड़ा
राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
छठवीं गेंद- क्रुणाल पांड्या, राहुल को, कोई रन नहीं
3 ओवर में 21/3
SRH vs LSG Live Score: दूसरे ओवर में बने 10 रन
दूसरा ओवर उनादकट ने किया।
पहली गेंद- उनादकट, अनमोलप्रीत को, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद- उनादकट, अनमोलप्रीत को, दो रन
तीसरी गेंद- उनादकट, अनमोलप्रीत को, कोई रन नहीं
चौथी गेंद- उनादकट, अनमोलप्रीत को, एक रन
पांचवीं गेंद- उनादकट- मयंक को, एक रन
छवीं गेंद- उनादकट, अनमोलप्रीत को, सिक्स
इस ओवर में 10 रन बने।
SRH vs LSG Live Score: रन आउट का छूटा मौका
मेयर्स पहला ओवर
पहली गेंद- मेयर्स, मयंक को, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद- मेयर्स, मयंक को, एक रन, रन आउट का मौका गंवाया
तीसरी गेंद- मेयर्स अनमोलप्रीत को, एक रन
चौथी गेंद- मेयर्स, मयंक को, एक रन
पांचवीं गेंद- मेयर्स, अनमोलप्रीत को, कई रन नहीं
छठी गेंद- मेयर्स, अनमोल को, एक रन
इस ओवर में कुल 5 रन बने।
SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह ओपनिंग करने के लिए बीच मैदान में। काइल मेयर्स पहला ओवर करेंगे।
SRH vs LSG Live Score: लखनऊ टीम के अतिरिक्त खिलाड़ी
लखनऊ की टीम में आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, और आवेश ख़ान सब्स्टिट्यूट के रुप में होंगे।
SRH vs LSG Live Score: हैदराबाद के सब्स्टिट्यूट प्लेयर
हैदराबाद की टीम में हेनरिक क्लासेन, मयंक डागर, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मार्को यानसन, और मयंक मार्कंडेय सब्स्टिट्यूट के रुप में होंगे।
SRH vs LSG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई
SRH vs LSG Live Score: पिच रिपोर्ट
काली मिट्टी पर गति और उछाल कम होता है। इस पर घास कम होते हैं। ओस भी नहीं पड़नी चाहिए। आईपीएल में अब तक सभी टीमें लक्ष्य का पीछा करना चाहती हैं। लाल मिट्टी की विकेट की तुलना में स्पिन कम होनी चाहिए।
SRH vs LSG Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीता है। पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।