Move to Jagran APP

SRH vs MI: 'आओ, चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही...' सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के बाद भी इस खिलाड़ी से नाराज हैं Yuvraj Singh

सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए। हैदराबाद ने आरसीबी के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इस स्कोर में टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का अहम रोल रहा। इसके बावजूद पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह उनसे नाराज हो गए।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 28 Mar 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के आउट होने पर कही बड़ी बात। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। अभिषेक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी अभिषेक के मेंटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) नाराज दिखे। उन्होंने कड़े शब्दों में अभिषेक की आलोचना की।

अभिषेक शर्मा बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद में 63 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के और 3 चौके निकले। इस युवा खिलाड़ी ने महज 16 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ अहम साझेदारी की और दोनों ने जमकर मुंबई के गेंदबाजों की पिटाई की। हालांकि, अभिषेक शर्मा की इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी युवराज सिंह ने उन्हें चप्पल से मारने की बात कही।

अपनी पोस्ट में लगाया चप्पल का इमोजी

हालांकि, युवराज सिंह अभिषेक शर्मा की पारी से खुश दिखे। इस बावजूद जिस शॉट पर युवा बल्लेबाज आउट हुए थे, उससे युवराज नाराज दिखे। युवराज सिंह ने एक्स हैंडल पर अभिषेक शर्मा को पहले बधाई दी फिर खूब खरीखोटी सुनाई। युवराज ने लिखा, 'वाह सर अभिषेक वाह। कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया। लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है।'

यह भी पढ़ें- SRH vs MI: 6,6,4,4,4,6,6,4...अपना डेब्यू मैच नहीं भूल पाएगा MI का यह तेज गेंदबाज, ट्रेविस और अभिषेक ने बिगाड़ दी लाइन लेंथ

अभिषेक और गिल के मेंटॉर हैं युवराज

बता दें कि युवराज सिंह अभिषेक शर्मा के मेंटॉर हैं। अभिषेक अंडर-19 के समय से ही युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। अभिषेक के साथ-साथ शुभमन गिल भी युवराज सिंह के स्टुडेंट रहे हैं। इसी वजह से युवराज सिंह अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी पर पैनी नजर बनाए रहते हैं। गौरतलब हो कि युवराज शुभमन गिल के आउट होने पर भी ऐसे ट्वीट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- 'हर कोई अपने हाथों में चाहता...' MI की ड्रेसिंग रूम का VIDEO हुआ वायरल, टीम के लिए ये बात बोलते दिखे हार्दिक पांड्या