SRH vs PBKS: 'मैं बेशक केकेआर की जीत...' Heinrich Klaasen ने ऐसा क्यों कहा, सच्चाई जान आप भी कहेंगे क्या दिमाग लगाया है जनाब
सनराइजर्स तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अगर राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में अपना मुकाबला जीत जाते हैं तो 23 मई को अहमदाबाद में RR का सामना आरसीबी से होगा। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो सनराइजर्स रन रेट के हिसाब से दूसरे स्थान पर रहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही तो वह 21 मई को केकेआर से भिड़ेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत के बाद हेनरिक क्लासेन ने कहा कि वह केकेआर की जीत की दुआ करेंगे। अगर केकेआर जीतती है तो हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी रहेगी और उसे दो मौके मिलेंगे फाइनल में पहुंने के लिए।
फिलहाल सनराइजर्स तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अगर राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में अपना मुकाबला जीत जाते हैं तो 23 मई को अहमदाबाद में RR का सामना आरसीबी से होगा। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो सनराइजर्स रन रेट के हिसाब से दूसरे स्थान पर रहेगी। वहीं, अगर राजस्थान को हार मिलती है तो सनराइजर्स दूसरे स्थान पर ही रहेगी और 21 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स से मैच खेलेगी।
केकेआर को जिताना चाहते हैं क्लासेन
यह भी पढ़ें- गलत नहीं हैं MS Dhoni! हाथ न मिलाने वाले विवाद पर दिग्गज कप्तान ने RCB को लताड़ डाला, बताई क्या थी सच्चाईपंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कहा, मैं आज बेशक केकेआर का समर्थन करूंगा। हम केकेआर का मैच देखेंगे और समर्थन करेंगे। मैं बीच में अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था, ब्रेक के दौरान मैं नेट्स में गया और अपनी कमी पर काम किया। मैंने नेट्स में स्पिनर्स को खेला और हिट करने की प्रैक्टिस की। मैं बड़े मुकाबले से पहले हिट करने लगा हूं, जिससे मेरे चेहरे पर खुशी है। आखिरकार वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापस आ गया।
SRH के लिए एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक छक्के
- 41 - अभिषेक शर्मा, 2024
- 33 - हेनरिक क्लासेन, 2024
- 31 - डेविड वार्नर, 2016
- 31 - ट्रैविस हेड, 2024
बता दें कि पंजाब के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने मुश्किल समय में एक उपयोगी पारी खेली। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 26 गेंद का सामना करते हुए 42 रन की पारी खेली। इस दौरान 3 चौके और 2 सिक्स लगाए। वह हरप्रीत बराड़ की गेंद पर आउट हुए।
यह भी पढ़ें- Pat Cummins IPL Wicket: पहली बार कप्तान बनते ही कमिंस ने रचा इतिहास, अश्विन को छोड़ा पीछे; निशाने पर कुंबले और शेन वॉर्न का रिकॉर्ड