Pat Cummins on Abhishek Sharma: 'यह बहुत डरावना...' जीत के बाद अभिषेक को लेकर कमिंस ने कही बड़ी बात, नेट प्रैक्टि्स के खोले राज
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच जीतने के बाद अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की तारीफ की। कमिंस ने कहा कि वह अभिषेक के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि नेट प्रैक्टिस के दौरान जब वह अभिषेक को गेंदबाजी करते हैं तो यह बहुत डरावना होता है। अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ 28 गेंद पर 66 रन की आकर्षक पारी खेली।
अभिषेक को गेंदबाजी नहीं करना चाहते कमिंस
मैच के बाद पैट कमिंस ने कहा, फैंस का इतना समर्थन देखकर अच्छा लगता है। मेरे लिए यह सीजन अच्छा रहा है। इस टीम से जुड़ने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। बहुत अलग-अलग जगह से लड़के थे, हमने मजे किए और बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। अभिषेक को जब हम कभी नेट में गेंदबाजी करते हैं तो यह बहुत डरावना है जिस तरह से वह खेलते हैं।
नितीश रेड्डी की जमकर की तारीफ
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Points Table: KKR और SRH के बीच होगा क्वालीफायर-1, RR की होगी RCB से भिड़ंत; जानिए सभी टीमों की क्या रही पोजिशनपैट कमिंस ने आगे कहा, नितीश बहुत अच्छा खिलाड़ी है, हम इसको समझ गए थे, इसी वजह से हमने उनको चौथे नंबर पर भेजा। प्लेऑफ खेलने को लेकर हम उत्साहित हैं।