SRH Vs PBKS Highlights: हैदराबाद ने पंजाब को धोया, 4 विकेट से जीता मैच
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-2024 में दमदार खेल दिखाया है और अपने आखिरी लीग मैच में भी उसने बेहतरीन क्रिकेट खेली। प्लेऑफ में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैदराबाद ने इस मैच में एक बार फिर बताया कि उसकी बैटिंग में फायरपावर है। पंजाब को मात देकर हैदराबाद ने प्लेऑफ से पहले आत्मविश्वास हासिल कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: SRH Vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन दमदार फॉर्म में हैं और अपनी इस फॉर्म को हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में भी जारी रखा है। आखिरी मैच में हैदराबाद ने अपने घर में पंजाब को चार विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। हैदराबाद ने 19.1 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हैदराबाद की इस जीत के हीरो एक बार फिर अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन रहे। अभिषेक ने 28 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाने में सफल रहे। हेनरिक ने क्लासेन ने आखिर में 26 गेंदों पर 42 रन बनाए। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने तीन चौके और दो छक्के मारे।
हैदराबाद की खराब शुरुआत
हैदराबाद की शुरुआत हालांकि खराब रही थी। टीम ने पहले ही गेंद पर ट्रेविस हेड का विकेट खो दिया था। अर्शदीप सिंह ने उन्हें आउट किया था। लेकिन इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक का साथ दिया। राहुल ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए और हर्षल पटेल का शिकार बने। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 37 रनों की अच्छी पारी खेली।
क्लासेन ने इस मैच में शुरू से तेजी नहीं दिखाई। वह जानते थे कि अहम विकेट गिर चुके हैं और टारगेट लंबा है। इसलिए उन्होंने पहले पैर जमाए और फिर मैच बना लंबे शॉट्स मारे। नतीजा ये रहा कि पंजाब की टीम वापसी नहीं कर सकी।
पंजाब किंग्स की पारी का हाल
इससे पहले इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह (71) और अथर्व तायडे (46) ने 97 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। टी नटराजन ने तायडे को प्वाइंट पर सनवीर सिंह के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
प्रभसिमरन का अर्धशतक
इसके बाद प्रभसिमरन सिंह को राइली रोसोयू (49) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करके टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। विजयकांत वियासकांत की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने शानदार कैच लपका। प्रभसिमरन ने 45 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए। शशांक सिंह दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हुए।
जितेश की कप्तानी पारी
पैट कमिंस ने रोसोयू को अर्धशतक बनाने से रोका और समद के हाथों कैच आउट कराया। रोसोयू ने 24 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के की मदद से 49 रन बनाए। आशुतोष शर्मा (2) को नटराजन ने सनवीर सिंह के हाथों कैच आउट कराया। जितेश शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और केवल 15 गेंदों में दो चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन को दो विकेट मिले। विजयकांत और कमिंस को एक-एक सफलता मिली।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हैदराबाद ने जीता मैच
हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को चार विकेट से हरा दिया है। पंजाब ने हैदराबाद को 215 रनों का टारगेट दिया था जो हैदराबाद ने आखिरी ओवर में पांच गेंद पहले छह विकेट खोकर अपने नाम कर लिया।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: क्लासेन आउट
हैदराबाद का छठा विकेट गिर गया है। हरप्रीत बरार ने क्लासेन को बोल्ड कर दिया।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score:जीत के करीब हैदराबाद
18 ओवरों का खेल हो चुका है और हैदराबाद ने पांच विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं. दो ओवरों में हैदराबाद को 8 रन चाहिए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हैदराबाद ने खोया पांचवां विकेट
हैदराबाद ने अपना पांचवां विकेट खो दिया है। शाहबाज खान आउट हो गए हैं। 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने उन्हें कवर्स पर शशांक सिंह ने उनका शानदार कैच लपका। शाहबाज ने तीन रन बनाए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हर्षल का अच्छा ओवर
हर्षल पटेल ने हैदराबाद की पारी का 16वां ओवर फेंका और इस ओवर में उन्होंने सिर्फ सात रन ही दिए। यहां से हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 26 रन चाहिए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score:अर्शदीप का अच्छा ओवर
15वें ओवर फेंकने वाले अर्शदीप की पहली ही गेंद पर हर्षल पटेल ने कैच छोड़ दिया था, लेकिन अर्शदीप ने वापसी की और इसे हावी नहीं होने दिया। इस ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ छह रन ही दिए।15 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट खोकर 182 रन है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हर्षल ने नीतीश को किया चलता
नीतीश कुमार रेड्डी आउट हो गए हैं और इसी के साथ हैदराबाद ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। उनका विकेट 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर किया। हर्षल पटेल ने उन्हें अपनी स्लो गेंद का शिकार बनाया। 14 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट खोकर 177 रन बनाए। नीतीश ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: बरार फिर पिटे
13वां ओवर लेकर आए हरप्रीत बरार एक बार फिर महंगे साबित हुए। उन्होंने इस ओवर में 14 रन खर्च किए। नीतिश कुमार रेड्डी ने उनके ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हैदराबाद के 150 रन पूरे
12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने छक्का मार टीम के 150 रन पूरे किए। राहुल चाहर ने छोटी गेंद फेंकी जिसे क्लासेन ने आसानी से डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच में से छक्के के लिए भेज दिया।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: 11 ओवरों के बाद ये है हैदराबाद का स्कोर
11 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है। यहां तक आते-आते हैदराबाद ने अपने तीन विकेट खो दिए हैं और 134 रन बना लिए हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: अभिषेक शर्मा आउट
अभिषेक शर्मा आउट हो गए हैं। 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर शशांक सिंह ने उन्हें आउट कर दिया। अभिषेक 66 रन बनाकर आउट हो गए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हरप्रीत बरार का महंगा ओवर
10वां ओवर लेकर आए हरप्रीत बरार ने इस ओवर में 19 रन लुटा दिए। अभिषेक ने उन्हें निशाना बनाया और दो शानदार छक्के मारे। 10 ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट खोकर 129 रन है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: अभिषेक का अर्धशतक
अभिषेक ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। हर्षल पटेल की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके आए। नौ ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट खोकर 99 रन है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: 100 के करीब हैदराबाद
हैदराबाद की पारी के सात ओवर हो गए हैं। इन सात ओवरों में हैदराबाद ने दो विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। ये टीम शतक के करीब है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पावरप्ले खत्म, हैदराबाद ने बनाए 84 रन
पावरप्ले खत्म हो गया है। इन छह ओवरों में हैदराबाद ने अपने तूफानी अंदाज को बरकरार रखते हुए दो विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पटेल को मिली सफलता
पांचवें ओवर में कुल 22 रन लुटाने के बाद हर्षल पटेल को आखिरी गेंद पर आखिरकार सफलता मिली ही गई। उन्होंने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन की राह दिखाई। राहुल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह अर्शदीप सिंह को कैच दे बैठे।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हैदराबाद ने पूरा किया अर्धशतक
हैदराबाद के 50 रन पूरे हो गए हैं। अभिषेक शर्मा ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर टीम का अर्धशतक पूरा किया।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: महंगे साबित हुए अर्शदीप
पहले ओवर की पहली ही गेंद पर हेड का विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह अपने दूसरे ओवर में महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने इस ओवर में 14 रन खर्च किए। तीन ओवरों के बाद हैदराबाद का स्कोर 39 रन है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: राहुल त्रिपाठी ने उगली आग
इस मैच में हैदराबाद की टीम में लौटे राहुल त्रिपाठी ने आते ही मार मचानी शुरू कर दी। दूसरे ओवर में उन्होंने जमकर रन बटोरे। दो ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 29 रन है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पहली गेंद पर आउट हेड
हैदराबाद को पहली ही गेंद पर झटका लग गया है। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड कर दिया है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पंजाब किंग्स की पारी का हाल
पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह (71) और अथर्व तायडे (46) ने 97 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। टी नटराजन ने तायडे को प्वाइंट पर सनवीर सिंह के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
प्रभसिमरन का अर्धशतक
इसके बाद प्रभसिमरन सिंह को राइली रोसोयू (49) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करके टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। विजयकांत वियासकांत की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने शानदार कैच लपका। प्रभसिमरन ने 45 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए। शशांक सिंह दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हुए।
जितेश की कप्तानी पारी
पैट कमिंस ने रोसोयू को अर्धशतक बनाने से रोका और समद के हाथों कैच आउट कराया। रोसोयू ने 24 गेंदों में तीन चौके व चार छक्के की मदद से 49 रन बनाए। आशुतोष शर्मा (2) को नटराजन ने सनवीर सिंह के हाथों कैच आउट कराया। जितेश शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और केवल 15 गेंदों में दो चौके व दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन को दो विकेट मिले। विजयकांत और कमिंस को एक-एक सफलता मिली।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हैदराबाद को मिला 215 रन का लक्ष्य
नितीश कुमार रेड्डी पारी का 20वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर जितेश शर्मा ने लेग साइड में शॉट खेलकर सिंगल लिया। दूसरी गेंद पर शिवम सिंह बीट हुए। रेड्डी ने धीमी गति की शॉर्ट लेंथ गेंद डाली, जिस पर शिवम स्कूप शॉट खेलने गए और चूक गए। चौथी गेंद पर जितेश शर्मा ने लांग ऑन और मिडविकेट के बीच से चौका जमाया। पांचवीं गेंद पर जितेश शर्मा ने लेग साइड में छक्का जमाया। रेड्डी ने फुलटॉस गेंद डाली, जिस पर शर्मा ने बेहतरीन शॉट खेला। आखिरी गेंद पर फिर शर्मा ने छक्का जड़ दिया। रेड्डी ने धीमी गति की शॉर्ट लेंथ पर गेंद डाली, जिस पर जितेश ने कवर्स के ऊपर से छक्का जमाया।
20 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 214/5। जितेश शर्मा 32* और शिवम सिंह 2* रन बनाकर नाबाद रहे।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: आशुतोष हुए आउट
पंजाब का पांचवां विकेट गिर गया है। नटराजन ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने आशुतोष शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई। सनवीर ने उनका बेहतरीन कैच लपका। आसुतोष ने दो रन ही बनाए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: रुसो अर्धशतक से चूके
पंजाब को चौथा झटका लग गया है। राइली रुसो आउट हो गए हैं। रुसो अपना अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए। कमिंस की गेंद पर अब्दुल समद ने उनका कैच लपका। रुसो 49 रन बनाकर आउट हो गए।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: 200 के करीब पंजाब
पंजाब की पारी के 17 ओवर हो गए हैं और इस टीम ने 200 की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। 17 ओवरों का बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट खोकर 180 रन है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: शशांक सिंह रन आउट
नितीश कुमार रेड्डी पारी का 16वां ओवर किया। रोसोयू ने दूसरी गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। फिर तीसरी गेंद पर रोसोयू ने लांग ऑफ के पास से चौका जड़ा। आखिरी गेंद पर शशांक सिंह रन आउट हुए। हैदराबाद को शशांक सिंह का फ्री में गिफ्ट मिला। रेड्डी ने गेंद डाली, जिस पर शशांक सिंह ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला। राइली रोसोयू तेजी से दूसरा रन लेने दौड़ पड़े। शशांक आधी क्रीज में भी नहीं पहुंच सके। शशांक सिंह ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए। इस ओवर में 15 रन बने और एक विकेट आया।
16 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 174/3। राइली रोसोयू 47* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: विजयकांत ने प्रभसिमरन को भेजा पवेलियन
विजयकांत वियासकांत ने पारी का 15वां ओवर किया। उन्होंने दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाए। फिर पांचवीं गेंद पर रोसोयू ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। इस ओवर में 8 रन बने और एक विकेट आया।
15 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 159/2। राइली रोसोयू 34* और शशांक सिंह 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: नटराजन के ओवर में 11 रन बने
टी नटराजन पारी का 14वां ओवर करने आए। पहली गेंद वाइड डाली। रोसोयू ने पहली गेंद पर लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। इसके बाद अगली चार गेंदों पर बैटर्स ने चार सिंगल लिए। इस ओवर में 11 रन बने।
14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 151/1। राइली रोसोयू 28* और प्रभसिमरन सिंह 71* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: नितीश कुमार रेड्डी की जमकर हुई कुटाई
नितीश कुमार रेड्डी पारी का 12वां ओवर करने आए। पहली ही गेदं नो बॉल, जिस पर रोसोयू ने सिंगल लिया। फ्री हिट पर रोसोयू ने मिडविकेट के ऊपर से चौका जमाया। फिर दूसरी गेंद पर रोसोयू ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का जमा दिया। चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से छक्का जमा दिया। इस ओवर में 20 रन बने।
12 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 129/1। प्रभसिमरन सिंह 64* और राइली रोसोयू 14* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: प्रभसिमरन सिंह ने जड़ा अर्धशतक
विजयकांत वियासकांत ने पारी का 11वां ओवर किया। चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने लांग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से पचासा पूरा किया। फिर पांचवीं गेंद पर सिंह ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाया। इस ओवर में 10 रन बने।
11 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 109/1। प्रभसिमरन सिंह 57* और राइली रोसोयू 2* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: टी नटराजन का शानदार ओवर
टी नटराजन पारी का 10वां ओवर करने आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर सनराजइर्स हैदराबाद को सफलता दिलाई और अथर्व तायडे (46) ने प्वाइंट पर सनवीर सिंह के हाथों कैच आउट कराया। इस ओवर में केवल दो रन आए और एक विकेट आया।
10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 99/1। प्रभसिमरन सिंह 48* और राइली रोसोयू 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पंजाबी ओपनर्स मचा रहे तबाही
विजयकांत वियासकांत पारी का 9वां ओवर करने आए। प्रभसिमरन सिंह ने दूसरी गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से शानदार छक्का जमाया। पांचवीं गेंद पर तायडे ने लांग ऑन की दिशा में शानदार चौका जमाया। इस ओवर में 15 रन बने।
9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 97/0। प्रभसिमरन सिंह 47* और अथर्व तायडे 46* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: तायडे ने खेले आकर्षक स्ट्रोक्स
शाहबाज अहमद पारी का आठवां ओवर करने आए। अथर्व ने पहली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलकर चौका जमाया। अगली ही गेंद पर तायडे आगे बढ़े और शानदार छक्का जड़ दिया। फिर शाहबाज ने अच्छी वापसी की और अगली चार गेंदों में केवल तीन रन दिए। इस ओवर में 13 रन बने।
8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 82/0। अथर्व तायडे 40* और प्रभसिमरन सिंह 40* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: भुवी की हुई कुटाई
भुवनेश्वर कुमार ने पारी का छठा ओवर डाला। प्रभसिमरन सिंह ने तीसरी गेंद पर शानदार शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई। इसके बाद आखिरी गेंद पर अथर्व तायडे ने लांग ऑन के ऊपर से छक्का जमाकर पावरप्ले पंजाब के नाम कर दिया। इस ओवर में 14 रन बने।
6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 61/0। अथर्व तायडे 27* और प्रभसिमरन सिंह 33* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: प्रभसिमरन ने जड़ा शानदार सिक्स
पैट कमिंस ने पारी का पांचवां ओवर किया। प्रभसिमरन सिंह ने पांचवीं गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से चौका जमाया। फिर ओवर की आखिरी गेंद पर सिंह ने लेग साइड में छक्का जमाया। इस ओवर में 12 रन बने।
5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 47/0। प्रभसिमरन सिंह 26* और अथर्व तायडे 21* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: तायडे ने जड़े दो शानदार चौके
टी नटराजन ने पारी का चौथा ओवर किया। शुरुआती चार गेंदों में केवल तीन रन दिए। अथर्व तायडे ने फिर पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो चौके जमाकर पंजाब के लिए ओवर बेहतर बना दिया। इस ओवर में 11 रन बने।
4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 35/0। प्रभसिमरन सिंह 15* और अथर्व तायडे 20* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: भुवी के ओवर में बने 12 रन
भुवनेश्वर कुमार ने पारी का तीसरा ओवर किया। अथर्व तायडे ने पहली गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए। फिर चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने लेग साइड में चौका जमाया। अगली गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने लांग ऑन के दाएं ओर काफी बाहर चौका जमाया। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर प्रभसिमरन सिंह ने स्ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 12 रन बने।
3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 24/0। प्रभसिमरन सिंह 13* और अथर्व तायडे 11* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: तायडे और प्रभसिमरन ने की पारी की शुरुआत
भुवनेश्वर कुमार पारी का पहला ओवर करने आए। पहली गेंद पर तायडे ने प्वाइंट के पास से शॉट खेलकर सिंगल लिया। अगली तीन गेंदें भुवी ने डॉट डाली। पांचवीं गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने आगे बढ़कर गेंदबाज के ऊपर से शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई। आखिरी गेंद डॉट रही। इस ओवर में 5 रन बने।
1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 5/0। प्रभसिमरन सिंह 4* और अर्थव तायडे 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियासकांत और टी नटराजन।
इंपैक्ट खिलाड़ी - ट्रेविस हेड, मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर और जयदेव उनादकट।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, अर्थव ताइडे, राइली रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर।
इंपैक्ट खिलाड़ी - अर्शदीप सिंह, त्यागराजन, चौधरी, कावेरप्पा और भाटिया।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने रविवार को आईपीएल 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
SRH Vs PBKS LIVE cricket Score: हैदराबाद के लिए अहम मैच
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतर रही है। ये टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है लेकिन उसकी कोशिश अब नंबर-2 पर रहते हुए लीग दौर का अंत करने की है ताकि उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलें। वहीं पंजाब प्लेऑफ की रेस से काफी पहले बाहर हो चुकी है। इस मैच को जीत ये टीम लीग का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।