Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Prabhsimran Singh IPL Fifty: SRH के गढ़ में प्रभसिमरन ने मचाया धमाल, 6 चौके और 2 सिक्स की मदद से जड़ी IPL करियर की दूसरी फिफ्टी

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन और अथर्व तायडे ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब खबर ली। अर्थव ने तेज खेलते हुए 27 गेंद पर 46 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 97 रन की साझेदारी की। अथर्व तायडे के आउट होने के बाद प्रभसिमरन ने मोर्च संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 19 May 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
Prabhsimran IPL Fifty, प्रभसिमरन सिंह ने जड़ी आईपीएल की दूसरी फिफ्टी। फोटो- BCCI

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Prabhsimran Singh IPL Fifty: आईपीएल 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती है। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने कप्तान जितेश शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और प्रभसिमन ने टीम को तेज शुरुआत दी।

अथर्व तायडे ने तेज खेलते हुए 27 गेंद पर 46 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 97 रन की साझेदारी की। अथर्व के आउट होने के बाद प्रभसिमरन सिंह ने मोर्च संभाला और हैदराबाद के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू की। तेज खेलते हुए प्रभसिमरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

जड़ दी IPL करियर की दूसरी फिफ्टी

विजयकांत वियासकांत ने पंजाब की पारी का 11वां ओवर किया। चौथी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने लॉन्ग ऑन की दिशा में शॉट खेलकर दो रन लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 34 गेंद में 6 चौके और 2 छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक है।

यह भी पढे़ं- IPL के तुरंत बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हो जाती है फुस्स, इस बार भी अनहोनी का है डर

45 गेंद पर खेली 71 रन की पारी

विजयकांत वियासकांत की गेंद पर आउट होने से पहले प्रभसिमरन ने 71 रन की तेज पारी खेली। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 4 गंगनचुंबी सिक्स लगाए। 157.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की

यह भी पढ़ें- काउंटी में एशेज की जंग! 8 गेंद तक चला Nathan Lyon और Ben Stokes के बीच संघर्ष, अंत में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी; अब वीडियो हुआ वायरल