SRH vs PBKS Preview IPL 2024: हैदराबाद में फिर होगी रनों की बारिश, पंजाब के नए कप्तान कैसे रोकेंगे ये तूफान?
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पिछला मैच वर्षा से धुल जाने के बाद अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। सनराइजर्स अभी 13 मैचों में 15 अंक के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स को हराने के बाद टीम 17 अंक तक पहुंच सकती है। देखा जाए तो हैदराबाद ने अपने पिछले छह मैचों में से सिर्फ दो ही जीते हैं।
प्रेट्र,हैदराबाद: पिछले तीन वर्ष में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को यहां जब लीग चरण के अपने अंतिम मुकाबले में पंजाब किंग्स के विरुद्ध मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर होगी। आईपीएल के पिछले तीन सत्र में अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही सनराइजर्स की टीम ने इस वर्ष अति-आक्रामक बल्लेबाजी दृष्टिकोण और बेहतरीन गेंदबाजी के साथ खुद को खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में स्थापित किया है।
हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पिछला मैच वर्षा से धुल जाने के बाद अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। सनराइजर्स अभी 13 मैचों में 15 अंक के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है। पंजाब किंग्स को हराने के बाद टीम 17 अंक तक पहुंच सकती है।ये भी पढ़ें- 'भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ'... केएल राहुल के 'गुरू' ने ये क्या कह दिया
6 मैचों में मिली 2 जीत
सनराइजर्स पिछले छह मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज करने में सफल रही। टीम के हौसले हालांकि इस बात से बुलंद होंगे की गुजरात के विरुद्ध वर्षा के कारण मैच धुलने से पहले उसने लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। टीम के दोनों प्रारंभिक बल्लेबाज ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा शानदार लय में हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों में भय पैदा करने में सफल रहे हैं।
इसमें हेड अधिक आक्रामक रहे हैं। उनके नाम 11 मैचों में 201.89 की शानदार स्ट्राइक रेट से 533 रन हैं। सनराइजर्स के प्रारंभिक बल्लेबाजों का ऐसा दबदबा रहा है कि मध्यक्रम को दबाव का सामना करने का अधिक अवसर नहीं मिला है। कप्तान पैट कमिंस, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन की उपस्थिति में टीम के पास तेज गेंदबाजी में शानदार विकल्प हैं।
नए कप्तान के साथ पंजाब
अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद पंजाब किंग्स के लिए यह अवसर स्वयं को साबित करने का होगा। टीम को इस मैच में कार्यवाहक कप्तान सैम करन के साथ इंग्लैंड के खिलाडि़यों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। जितेश शर्मा सत्र के अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स का नेतृत्व करेंगे।
ये भी पढ़ें- IPL 2024: MS Dhoni क्या लेने वाले हैं संन्यास? RCB vs CSK के मैच से पहले Virat Kohli ने दे दिया बड़ा संकेत