Kohli की रिकॉर्ड पारी क्लासेन के शतक पर पड़ी भारी, SRH को हराकर RCB ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया एक और कदम
Virat Kohli के रिकॉर्ड शतक (100) की बदौलत बैंगलोर ने हैदराबाद आईपीएल के 65वें मैच में 8 विकेट से मात दी। हेनरिक क्लासेन के शानदार शतक से हैदराबाद ने 186 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते 187 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 18 May 2023 11:37 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली के रिकॉर्ड शतक (100) की बदौलत बैंगलोर ने हैदराबाद आईपीएल के 65वें मैच में 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बल दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन के शानदार शतक से हैदराबाद ने 186 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर ने 2 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते 187 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने तेज शुरुआत की। कोहली ने भुवनेश्वर के पहले ओवर में दो लगातार चौके लाए। वहीं, दूसरे छोर से डु प्लेसिस भी चौके-छक्के लगा रहे थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की। कोहली ने सिक्स लगाकर आईपीएल करियर का छठवां शतक पूरा किया। कोहली 100 रन रन भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए। वहीं, डु प्लेसिस ने 71 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल (5) और ब्रेसवेल (4) नाबाद लौटे। भुवनेश्वर और नटराजन को एक-एक विकेट मिला।
A magnificent CENTURY by Virat Kohli 🔥🔥
Take a bow, King Kohli!
His SIXTH century in the IPL.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/gd39A6tp5d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
क्लासेन ने खेली यादगार पारी
इससे पहले बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही। राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। राहुल ने 15 रन बनाए और अभिषेक ने 11 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 18 रन बनाए।Did You Watch ?
A maximum to bring up the 💯
Heinrich Klaasen scored a brilliant 104 off 51 deliveries.
Live - https://t.co/stBkLWLmJS #TATAIPL #SRHvRCB #IPL2023 pic.twitter.com/B6t2C4jfy1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी
एक छोर पर खड़े हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंद पर सिक्स लगाकर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। आउट होने से पहले क्लासेन ने 104 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने नाबाद रहते हुए 27 रन बनाए। ब्रेसवेल को दो विकेट मिला। बता दें कि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए RCB को हर हाल में SRH को पटखनी देनी थी।