SRH vs RCB: Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, IPL में यह कमाल करने वाले बने इकलौते खिलाड़ी
विराट कोहली आरसीबी के साथ पहले सीजन से जुड़े हुए हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो किसी टीम के पहले और 250वें दोनों मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं। मुंबई इंडियंस पहली ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में 250 मुकाबले खेले हैं। हालांकि उस टीम में कोई ऐसा खिलाडी है जो पहले और 250 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहा हो।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आयोजित है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में अपना 250 मैच खेलने उतरी। आरसीबी की तरफ से मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने पहले कभी नहीं किया है।
दरअसल, विराट कोहली आरसीबी के साथ पहले सीजन से जुड़े हुए हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो किसी टीम के पहले और 250वें दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, आरसीबी से पहले मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 250 मैच खेले हैं, लेकिन मुंबई में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो टीम के पहले और 250वें मैच में खेला हो।
आरसीबी बनी दूसरी टीम
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कमाल सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है।यह भी पढे़ं- 'अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं तो...' नवजोत सिंह सिद्धू ने कोच राहुल द्रविड़ को दी खास सलाह