Move to Jagran APP

SRH vs RR Qualifier-2: हैदराबाद और राजस्थान के मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की निगाहें, दो ने तो मचा रखी है तबाही

SRH vs RR Qualifier-2 दोनों ही टीमों में दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड साझेदारियां की है तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने क्वालीफायर-1 में अर्धशतकीय पारी खेली थी। राजस्थान के लिए रियान पराग संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने रन बनाए। इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की निगाह रहेगी।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 24 May 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
हैदराबाद और राजस्थान के बीच क्वालीफायर-2 फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के 17वें सीजन के अब सिर्फ 2 मुकाबले बचे हैं। 24 मई को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी। इस मुकाबले से तय होगा कि कौन 26 मई को केकेआर से फाइनल में भिड़ेगा।

इस सीजन राजस्थान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें लीग स्टेज के दौरान उन्होंने 14 में से 8 मुकाबले अपने नाम किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 मैच में 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच गंवाए। एक मुकाबला बारिश चलते रद्द हो गया। राजस्थान का भी आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।

इन पांच खिलाड़ियों पर होंगी सभी की निगाहें

दोनों ही टीमों में दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड साझेदारियां की है तो वहीं, राहुल त्रिपाठी ने क्वालीफायर-1 में अर्धशतकीय पारी खेली थी। राजस्थान के लिए रियान पराग, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने रन बनाए। इस मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की निगाह रहेगी।

1. ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड इस सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उनके बल्ले से 37 गेंद पर शतक भी निकल चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वह पांच अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। अभिषेक शर्मा के साथ कई रिकॉर्ड पारियां खेली हैं। क्वालीफायर-1 में हालांकि, इनका बल्ला खामोश रहा था।

2. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। इस सीजन उनकी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह शतक जड़ चुके हैं। पारी की शुरुआत में उनकी शुरुआत आरआर के लिए महत्वपूर्ण होगी। जायसवाल दोनों पक्षों के बीच अंतर हो सकते हैं।

3. अभिषेक शर्मा

युवा बल्लेबाज ने सनराइजर्स के लिए इस कई उपयोगी पारियां खेली हैं। केकेआर के खिलाफ क्वालीफायर-1 में उनका बल्ला खामोश रहा था। क्वालीफायर-2 में फिर से वापसी करना चाहेंगे।

यह भी पढे़ं- RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, CSK को छोड़ा पीछे; ऐसा करने वाली बनी IPL की पहली टीम

4. हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीका का यह आक्रमक बल्लेबाज SRH के मध्यक्रम का धाकड़ बल्लेबाज है। अपनी आतिशी पारी से हेनरिक क्लासेन टीम को बेहतरीन फिनिशिंग देते आए हैं। हैदराबाद क्लासेन से उसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा।

5. संजू सैमसन

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कई कप्तानी पारियां खेली हैं। जब-जब टीम को उनकी जरूरत थी। वह टीम के लिए खड़े मिले। नंबर-3 पर वह टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारी खे चुके हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: BCCI के गले की हड्डी बना महामुकाबला, बदलना पड़ा था वेन्यू; भारत-पाकिस्तान मैच के वो विवाद जिन्होंने मचा दिया तहलका