Move to Jagran APP

RCB vs KKR: 'ऑस्कर मिलना चाहिए...' गले लगकर कोहली-गंभीर ने की 'विराट' दुश्मनी खत्म, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने लिए मजे

आईपीएल 2024 के 10वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। मैच के दौरान एक खास पल देखने को मिला जब गौतम गंभीर विराट कोहली से गले मिलते हुए नजर आए। कोहली-गंभीर के गले मिलने पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने भी मजे लिए। शास्त्री ने कहा कि केकेआर को इसके लिए फेयरप्ले अवॉर्ड दिया जाना चाहिए।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sat, 30 Mar 2024 02:45 PM (IST)
Hero Image
RCB vs KKR: गंभीर ने कोहली को लगाया गले।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का अंत केकेआर और आरसीबी के मैच में हो गया। मैच में ब्रेक के दौरान गंभीर और विराट एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों के बीच में कुछ बातचीत भी हुई, जिसके बाद गंभीर-कोहली के चेहरे पर मुस्कान भी दिखाई दी। दिल जीत लेने वाले इस पल को लेकर कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने भी जमकर मजे लिए।

शास्त्री-गावस्कर ने लिए मजे

मैच के दौरान जब गौतम गंभीर ने विराट कोहली को गले लगाया, तो कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री ने माजाकिया अंदाज में कहा, "विराट कोहली और गौतम गंभीर के गले मिलने के लिए फेयरप्ले अवॉर्ड केकेआर को दिया जाना चाहिए।" शास्त्री के कमेंट के बाद सुनील गावस्कर भी इस घटना पर मजे लेने से नहीं चूके। उन्होंने कहा, "सिर्फ फेयरप्ले अवॉर्ड ही नहीं, बल्कि ऑस्कर अवॉर्ड भी दिया जाना चाहिए।"

यह भी पढ़ें- RCB vs KKR: आखिरी 16 गेंदों में सिर्फ एक बाउंड्री, 5 डॉट बॉल... क्या Virat Kohli की धीमी पारी पड़ गई RCB को भारी?

पिछले साल हुई थी लड़ाई

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल 2023 में तीखी नोकझोंक हुई थी। दरअसल, कोहली और नवीन उल हक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी। मैच के बाद कोहली और गौतम गंभीर के बीच भी इस विवाद को लेकर काफी गहमागहमी हुई थी। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि बाकी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा था।

केकेआर के बल्लेबाजों ने जमाया रंग

आरसीबी से मिले 183 रन के लक्ष्य को केकेआर ने हंसते-खेलते हुए महज 16.5 ओवर में हासिल कर लिया। सुनील नरेन ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर कोलकाता को धमाकेदार शुरुआत दी और महज 6.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। नरेन ने सिर्फ 22 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों पर 50 रन जड़े। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे।