Move to Jagran APP

LSG vs KKR: 6,6,6,4,4…इकाना में छाए Sunil Narine, 14 साल के अपने IPL करियर में पहली बार किया ये बड़ा कारनामा

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन का बल्ला जमकर गरज रहा हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सुनील शतक जड़ने से भले ही चूके लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया। सुनील ने मौजूदा सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक जमाया और टीम को ये स्कोर खड़ा करने में मदद दी। सुनील ने फिफ्टी जड़ने के बाद एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 05 May 2024 09:41 PM (IST)
Hero Image
Sunil Narine ने जड़ा IPL 2024 में अपना तीसरा अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर सुनील नरेन का हिट शो जारी हैं। लखनऊ के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर केकेआर को तेज शुरुआत दिलाई। नरेन ने 27 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

यह उनका मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक और आईपीएल करियर का 7वां अर्धशतक रहा। नरेन ने इकाना स्टेडियम में लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में अपनी जगह बना ली। सुनील ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही एक स्पेशल क्लब में एंट्री भी मारी।

Sunil Narine ने जड़ा IPL 2024 में अपना तीसरा अर्धशतक

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सुनील नरेन ने शानदार बैटिंग करते हुए 81 रन की आतिशी पारी खेली। आईपीएल 2024 में सुनील नरेन को केकेआर के मेंटर ने ओपनिंग करवाने का फैसला लिया, जो कि अभी तक टीम के काफी फायदे में रहा। नरेन क बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर गरज रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शतक ठोकने के बाद नरेन ने लखनऊ के खिलाफ भी बल्ले से कमाल का परफॉर्मेंस किया।

सुनील नरेन ने लखनऊ के खिलाफ 81 रन की पारी खेली और मौजूदा सीजन में अपने 400 रन भी पूरे किए। सुनील ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर 452 रन के साथ मौजूद हैं। इसके साथ ही नरेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। नरेन आईपीएल के किसी एक सीजन में 400 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट लेने वाले 7वें खिलाड़ी बने। वहीं, आईपीएल के किसी एकसीजन में सुनील 450 पल्स रन और 10 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने।

सुनील नरेन ने आईपीएल में डेब्यू साल 2012 में किया था और अब तक सुनील नरेन किसी एक आईपीएल सीजन में बैटिंग करते हुए 450 रन का स्कोर नहीं बना सके थे, लेकिन 14 साल बाद अपने आईपीएल करियर में उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया।

यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK: पंजाब पर मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए कप्तान Ruturaj Gaikwad, युवा गेंदबाज की जमकर की तारीफ

IPL के किसी एक सीजन में 450 रन और 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

जैक कैलिस- 572 रन और 13 विकेट- 16 मैच में (आरसीबी) (2010, 2012)

आंद्रे रसेल- 510 रन और 11 विकेट- 14 मैच में (केकेआर) (2019)

शेन वाटसन- 472 रन और 17 विकेट- 15 मैच में (राजस्थान रॉयल्स)(2008)

सुनील नरेन- 461 रन और 13 विकेट- 11 मैच (केकेआर) (2024)