KKR vs PBKS: ईडन गार्डन्स में आया Sunil Narine का तूफान, मजाक बना पंजाब किंग्स का बॉलिंग अटैक, खेली एक और विस्फोटक पारी
आईपीएल 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ हो रही है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को सुनील नरेन ने अपनी ही अंदाज में विस्फोटक शुरुआत दी। नरेन ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। कगिसो रबाडा के ओवर में सुनील नरेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बटोरे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स के मैदान पर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने एकबार फिर बल्ले से खूब धमाल मचाया। आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में नरेन ने चौके-छक्कों की जमकर बरसात की। नरेन के आगे पंजाब का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया। पहले विकेट के लिए फिल सॉल्ट के साथ मिलकर कैरेबियाई खिलाड़ी ने 137 रन जोड़े।
नरेन ने मचाया कोहराम
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को सुनील नरेन ने अपनी ही अंदाज में विस्फोटक शुरुआत दी। नरेन ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। कगिसो रबाडा के ओवर में नरेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बटोरे।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, अय्यर-ईशान को दिखाया बाहर का रास्ता; Rishabh Pant को मिली जगह
वहीं, केकेआर के ओपनर ने राहुल चाहर को भी निशाने पर लिया। नरेन ने पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया और पहले छह ओवर में केकेआर के स्कोर बोर्ड पर 76 रन लगाए। नरेन ने अपना अर्धशतक महज 23 गेंदों पर पूरा किया।
जमकर की चौके-छक्कों की बरसात
फिफ्टी जमाने के बाद नरेन और भी आक्रामक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए। कैरेबियाई बल्लेबाज ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 71 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान नरेन ने 9 चौके और 4 छक्के जमाए। पहले विकेट के लिए नरेन ने सॉल्ट के साथ मिलकर महज 10.2 ओवर में 137 रन जोड़े।सॉल्ट ने भी मचाया धमाल
फिल सॉल्ट ने भी सुनील नरेन का भरपूर साथ निभाया। सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 37 गेंदों पर 202 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 75 रन जड़े। सॉल्ट ने अपनी इस इनिंग के दौरान 6 चौके और इतने ही छक्के जमाए। सॉल्ट को सैम करन ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।