Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DC vs KKR: सुनील नरेन को ओपनिंग पर कैसे मिली सफलता? केकेआर के ऑलराउंडर ने किया अजब खुलासा

सुनील नरेन ने बताया कि वो क्‍यों बल्‍लेबाजों की टीम बैठक में हिस्‍सा नहीं लेते हैं। केकेआर के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को इस बारे में मजाक किया था। नरेन ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 39 गेंदों में 85 रन की तूफानी पारी खेली। केकेआर ने नरेन की पारी की मदद से मौजूदा सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा किया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:44 PM (IST)
Hero Image
सुनील नरेन ने 14वीं बार प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए बतौर ओपनर सफल होने का अजब राज खोला है। नरेन ने कहा कि वो चीजों को साधारण रखते हैं और अपनी दूसरी भूमिका- बल्‍लेबाजी के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते हैं।

सुनील नरेन का यह बयान तब आया जब कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने बुधवार को कहा कि कैरेबियाई ऑलराउंडर बल्‍लेबाजों की टीम बैठक में शामिल नहीं होते हैं। सुनील नरेन ने मौजूदा सीजन में ओपनर की भूमिका अदा की, जिससे केकेआर ने शुरुआती सफलता हासिल की।

सुनील नरेन ने आईपीएल में 14वीं बार प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस बार उन्‍हें बैटिंग के लिए अवॉर्ड मिला, जिसकी मदद से केकेआर ने आईपीएल 2024 का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। सुनील नरेन ने केवल 39 गेंदों में 7 चौके और सात छक्‍के की मदद से 85 रन बनाए। नरेन की पारी की मदद से केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,6,4... Sunil Narine ने बिगाड़ी Ishant Sharma की लय, एक ओवर में जड़े 26 रन; ठोका तूफानी अर्धशतक

सुनील नरेन का मस्‍तीभरा खुलासा

क्रिकेट बल्‍लेबाजी के बारे में है तो बल्‍लेबाज के रूप में ज्‍यादा योगदान देने पर ध्‍यान है। यह कहते हुए मैं अब भी अपनी गेंदबाजी का लुत्‍फ उठा रहा हूं। मेरी एक भूमिका है और जितना कम मुझे पता होगा, मेरे लिए उतना बेहतर है।

नरेन की दमदार वापसी

सुनील नरेन ने पिछले तीन सीजन में एक बार भी कुल 100 रन का आंकड़ा पार नहीं किया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें ओपनिंग के लिए भेजा तो उन्‍होंने विश्‍वास कायम रखा और बेहतर प्रदर्शन करके दिया। गौतम गंभीर की भी नरेन को ओपनिंग पर भेजने में भूमिका अहम रही, जो टीम मेंटर के रूप में केकेआर में लौटे हैं। वो पहले भी नरेन से ओपनिंग करा चुके हैं।

श्रेयस अय्यर ने क्‍या कहा

श्रेयस अय्यर ने टॉस के समय नरेन की भूमिका समझाते हुए कहा था, ''ईमानदारी से कहूं तो वो किसी भी टीम बैटिंग बैठक में नहीं आए। उनकी भूमिका बहुत स्‍पष्‍ट है।'' बता दें कि नरेन ने आईपीएल 2024 में 3 मैचों में 134 रन बनाए हैं। उन्‍होंने आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में मैच विजयी 45 रन की पारी भी खेली जब केकेआर ने 182 रन का लक्ष्‍य 17वें ओवर में हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें: केकेआर के बल्लेबाजों ने एक मैच में किए कई बड़े कारनामे, वाइजैग में रचा गया इतिहास; दिल्ली के दबंग गेंदबाज हुए शर्मसार