Move to Jagran APP

Sunrisers Hyderabad बनी 'रिकॉर्ड्स मशीन' टीम, यहां जानें 'ऑरेंज आर्मी' ने DC के खिलाफ कितने कीर्तिमानों को किया ध्‍वस्‍त

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में शनिवार को एक बार फिर रनों की बारिश की। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। ऑरेंज आर्मी ने दिल्‍ली के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट खोकर 266 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली की टीम 199 रन पर ऑलआउट हो गई। यहां जानें एसआरएच ने कितने रिकॉर्ड्स बनाएं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 21 Apr 2024 11:11 AM (IST)
Hero Image
ट्रेविस हेड ने एसआरएच के लिए सबसे तेज अर्धशतक जमाया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 35वें मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश की। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 266/7 का विशाल स्‍कोर खड़ा किया।

अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली की टीम 267 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 199 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह एसआरएच ने 67 रन से मैच जीता। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली एसआरएच की यह सात मैचों में पांचवीं जीत रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई। चलिए आपको बताते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद ने क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई है। हैदराबाद ने दिल्‍ली के खिलाफ पांचवें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया।

यह भी पढ़ें: SRH ने टी20 क्रिकेट में रचा नया इतिहास, तोड़ा 7 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड; बना दिया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल में सबसे तेज टीम के 100 रन पूरे

  • 5 ओवर - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, दिल्‍ली, 20 अप्रैल 2024
  • 6 ओवर - चेन्‍नई बनाम पंजाब, मुंबई वानखेड़े, 2014
  • 6 ओवर - कोलकाता बनाम बेंगलुरु, बेंगलुरु चिन्‍नास्‍वामी, 2017
  • 6.5 ओवर - चेन्‍नई बनाम मुंबई, वानखेड़े, 2015
  • 7 ओवर - हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
ट्रेविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से संयुक्‍त सबसे तेज अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने दिल्‍ली के खिलाफ केवल 16 गेंदों में पचासा जड़ा। उन्‍होंने अभिषेक शर्मा की बराबरी की, जिन्‍होंने कुछ समय पहले मुंबई के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज 50 रन बनाने वाले बैटर

  • 16 - अभिषेक शर्मा बनाम मुंबई, हैदराबाद , 2024
  • 16 - ट्रेविस हेड बनाम दिल्‍ली, दिल्‍ली, 2024*
  • 18 - ट्रेविड हेड बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
  • 20 - डेविड वॉर्नर बनाम चेन्‍नई, हैदराबाद, 2015
  • 20 - डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2017
ट्रेविस हेड ने पावरप्‍ले के अंदर ही सबसे ज्‍यादा बार अर्धशतक जमाने के मामले में सुनील नरेन और क्रिस गेल की बराबरी की। हेड ने तीसरी बार पावरप्‍ले के अंदर अर्धशतक पूरा किया। पावरप्‍ले के अंदर सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है।

आईपीएल में पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा 50+ स्‍कोर

  • 6 - डेविड वॉर्नर
  • 3 - क्रिस गेल
  • 3 - सुनील नरेन
  • 3* - ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड हैदराबाद के लिए पावरप्‍ले में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। हेड ने दिल्‍ली के खिलाफ 26 गेंदों में 84 रन की तूफानी पारी खेली। उन्‍होंने हमवतन डेविड वॉर्नर को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 2019 में हैदराबाद में केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे।

एसआरएच के लिए पावरप्‍ले में सबसे बड़ा व्‍यक्तिगत स्‍कोर

  • 84 (26) - ट्रेविस हेड बनाम दिल्‍ली, दिल्‍ली, 2024*
  • 62* (25) - डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर, हैदराबाद, 2019
  • 59* (20) - ट्रेविस हेड बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024
  • 59* (23) - डेविड वॉर्नर बनाम चेन्‍नई, हैदराबाद, 2015
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में पावरप्‍ले में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हैदराबाद ने दिल्‍ली के खिलाफ केवल 6 ओपर में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाए। हैदराबाद ने केकेआर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2017 में आरसीबी के खिलाफ 6 ओवर में 105/0 का स्‍कोर बनाया था।

यह भी पढ़ें: '4 4 6 4 6 6...' Jake Fraser McGurk ने बिगाड़ी वॉशिंगटन सुंदर की लाइन लेंथ, 15 गेंद पर जड़ी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

आईपीएल में पावरप्‍ले में टीम का सबसे बड़ा स्‍कोर

  • 125/0 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, 2024*
  • 105/0 - कोलकाता बनाम बेंगलुरु, 2017
  • 100/2 - चेन्‍नई बनाम पंजाब, 2014
  • 90/0 - चेन्‍नई बनाम मुंबई, 2015
  • 88/1 - कोलकाता बनाम दिल्‍ली, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिल्‍ली के खिलाफ 10 ओवर में 158/4 का स्‍कोर खड़ा किया।

आईपीएल में पहले 10 ओवर में सबसे बड़ा स्‍कोर

  • 158/4 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, 2024*
  • 148/2 - हैदराबाद बनाम मुंबई, 2024
  • 141/2 - मुंबई बनाम हैदराबाद, 2024
  • 135/1 - कोलकाता बनाम दिल्‍ली, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 200 रन स्‍कोरबोर्ड पर लगाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर पहुंची। यह रिकॉर्ड अब भी आरसीबी के नाम दर्ज है।

आईपीएल में टीम द्वारा बनाए सबसे तेज 200 रन

  • 14.1 - आरसीबी बनाम पंजाब, बेंगलुरु, 2016
  • 14.4 - हैदराबाद बनाम मुंबई, हैदराबाद, 2024*
  • 14.5 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, दिल्‍ली, 2024*
  • 14.6 - हैदराबाद बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
  • 15.2 - कोलकाता बनाम दिल्‍ली, विशाखापट्टनम, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार 250 का स्‍कोर पार करने में संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद और सरे ने तीन-तीन बार फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में 250 से ज्‍यादा का स्‍कोर बनाया।

फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा बार 250 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाने वाली टीमें

  • 3 - सरे
  • 3 - सनराइजर्स हैदराबाद
  • 2 - समरसेट
  • 2 - यॉर्कशायर
  • 2 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स जड़ने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली। ऑरेंज आर्मी के बैटर्स ने दिल्‍ली के खिलाफ आईपीएल 2024 के 35वें मैच में 22 हवाई शॉट जमाए।

आईपीएल पारी में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स

  • 22 - हैदराबाद बनाम बेंगलुरु, 2024
  • 22 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, 2024*
  • 21 - बेंगलुरु बनाम पुणे, 2013
  • 20 - बेंगलुरु बनाम गुजरात, 2016
  • 20 - दिल्‍ली बनाम गुजरात, 2017
  • 20 - मुंबई बनाम हैदराबाद, 2024

आईपीएल मैच में सबसे ज्‍यादा बाउंड्री लगने वाले मैच

  • 81 - हैदराबाद बनाम बेंगलुरु, 2024
  • 71 - हैदराबाद बनाम दिल्‍ली, 2024*
  • 69 - हैदराबाद बनाम मुंबई, 2024
  • 69 - चेन्‍नई बनाम राजस्‍थान, 2010
यह भी पढ़ें: टी-20 मैच में ऐसी तबाही नहीं देखी! हेड-अभिषेक की तूफानी बैटिंग से तहस-नहस हुई IPL की रिकॉर्ड बुक; दिल्ली में रचा गया इतिहास