Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SRH vs LSG Match Report: प्रेरक मांकड़ और निकोलस पूरन ने किया कमाल, लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से दी शिकस्त

SRH vs LSG Live Score आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच को लखनऊ ने सात विकेट से जीत लिया।

By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 13 May 2023 07:32 PM (IST)
Hero Image
लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से शिकस्त दी। (फोटो सोर्स:एपी)

SRH vs LSG Match Report: आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को खेला गया।इस मैच में मेजबान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच की बात करें तो हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

हैदराबाद की पारी

हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा आए हैं। वहीं, गेंदबाजी करने युद्धवीर सिंह चरक आए।

तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने युद्धवीर सिंह चरक आए। इस ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए। छठे ओवर में गेंदबाजी करने यश ठाकुर आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी कैच आउट हो गए। उन्होंने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए।

9वें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा आए। इस ओवर की अंतिम गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह काउट एंड बोल्ड हो गए। उन्होंने 27 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। 9 ओवर के बाद हैदराबाद ने 3 विकेट गंवाकर 86 रन बनाए।

13वें ओवर में गेंदबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए। इस ओवर की पहली गेंद पर एडन मारक्रम स्टंप आउट हो गए। उन्होंने 20 गेंदों पर 28 रन बनाए। वहीं, इस ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले आउट हो गए।

20 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में कामयाब हुई। इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली।

लखनऊ की पारी

लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने काइल मेयर्स और क्वांटन डि कॉक आए। चौथे ओवर में गेंदबाजी करने ग्लेन फिलिप्स आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स कैच आउट हो गए। उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए। 9 वें ओवर में गेंदबाजी करने मयंक मार्कंडेय आए।

इस ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक कैच आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। इसके बाद प्रेरक मांकड़ ने शानदार 64 रन और निकोलस पूरन ने 44 रन की शानदार पारी खेली। दोनों की शानदार पारी के बदौलत लखनऊ ने मेजबान टीम को 7 विकेट से हरा दिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हैदराबाद - अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फ़िलिप्स, अब्दुल समद, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान