Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने वनिंदु हसरंगा के रिप्‍लेसमेंट की कर दी घोषणा, श्रीलंकाई स्पिनर को स्‍क्‍वाड में किया शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्‍टार स्पिनर वनिंदु हसरंगा के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने श्रीलंका के ही स्पिनर विजयकांत वियासकंठ को स्‍क्‍वाड में शामिल किया है। एसआरएच ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्‍स के जरिये जानकारी दी कि वनिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण शेष सीजन में उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। बता दें कि हैदराबाद ने अब तक चार में से दो मैच जीते हैं।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 09 Apr 2024 06:34 PM (IST)
Hero Image
विजयकांत वियासकंठ को हसरंगा की जगह शामिल किया गया (Pic Credit - SRH X)

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्‍टार स्पिनर वनिंदु हसरंगा के विकल्‍प की घोषणा कर दी है। एसआरएच ने श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकंठ को स्‍क्‍वाड में शामिल किया है। बता दें कि वनिंदु हसरंगा बाएं पैर की एड़ी में दर्द के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं।

पता हो कि विजयकांत वियासकंठ ने अब तक श्रीलंका का एक टी20 इंटरनेशनल मैच में प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें उन्‍होंने 28 रन देकर एक विकेट लिया। वियासकंठ आईएलटी20 में एमआई अमीरात और बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में चट्टोग्राम चैलेंजर्स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। इसके अलावा श्रीलंका प्रीमियर लीग में विजयकांत वियासकंठ ने जाफना किंग्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया।

विजयकांत वियासकंठ सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपनी बेस प्राइस 50 लाख रुपये में जुड़ेंगे। याद दिला दें कि आईपीएल 2024 नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने वनिंदु हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। वनिंदु हसरंगा ने आईपीएल करियर में अब तक 26 मैच खेले, जिसमें 35 विकेट चटकाए। श्रीलंकाई लेग स्पिनर ने 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 42 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: ये 11 खिलाड़ी आपको बना सकते हैं मालामाल, कप्तान के लिए बेस्ट विकल्प होगा यह बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद ने क्‍या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकंठ का फोटो पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा, ''वनिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण सीजन में उपलब्‍ध नहीं होंगे। हम उनके जल्‍दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। श्रीलंकाई स्पिनर विजयकांत वियासकंठ शेष आईपीएल 2024 में उनके विकल्‍प के रूप में स्‍क्‍वाड से जुड़ेंगे। स्‍वागत है वियासकंठ।''

Wanindu Hasaranga will be unavailable for the season due to injury. We would like to wish him a speedy recovery.

Sri Lankan spinner Vijayakanth Viyaskanth has joined the squad as his replacement for the rest of #IPL2024. Welcome, Viyaskanth! ✨ pic.twitter.com/A2Z5458dH8— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 9, 2024

एसआरएच का 50-50 प्रदर्शन

पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें स्‍थान पर काबिज है। एसआरएच ने मौजूदा सीजन में अब तक चार मैच खेले, जिसमें दो जीते और दो में शिकस्‍त सही। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को मात दी थी। ऑरेंज आर्मी अपना अगला मुकाबला मंगलवार को पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: पंत की टीम को लगा 4 करोड़ रुपये का चूना! IPL 2024 खेलने से इनकार करने वाले धुरंधर ने ठोक डाला तूफानी शतक