GT vs RCB: Swapnil Singh के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, आरसीबी के लिए यह कमाल करने वाले बने 51वें गेंदबाज
आरसीबी के पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। रिद्धिमान साहा पहले ओवर में 6 रन बनाकर आउट हुए। स्वप्निल ने उन्हें अपना शिकार बनाया। मैक्सवेल ने कप्तान शुभमन गिल को 16 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। साई सुदर्शन ने नाबाद 84 रन बनाए। गुजरात ने आरसीबी को 201 रन का लक्ष्य दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 45वें मैच में जीटी के सामने आरसीबी की चुनौती है। अहमदाबाद में आयोजित इस मैच में फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की तरफ से स्वप्निल सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। स्वप्निल आरसीबी की तरफ से पहला ओवर करने वाले 51वें गेंदबाज बने।
स्वप्निल सिंह आईपीएल में आरसीबी के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। स्वप्निल 51वें खिलाड़ी बने, जिन्होंने आरसीबी के लिए पहला ओवर किया। दूसरे नंबर पर केकेआर टीम मौजूद है। उसने 49 अलग-अलग खिलाड़ियों से पहला ओवर करवाया है।
आईपीएल में प्रत्येक टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले गेंदबाजों की संख्या
- 51 - आरसीबी
- 49 - केकेआर
- 45 - आरआर
- 39 - दिल्ली
- 39 - पंजाब
- 39 - एमआई
- 28 - सीएसके
- 17 - एसआरएच
- 14 - एलएसजी
- 4 - जीटी