T20 World Cup India's Squad: रिंकू सिंह-केएल राहुल को नहीं मिली जगह, इन 15 खिलाड़ियों पर खिताब जीतने का जताया भरोसा
India Squad for T20 WC Live: इस साल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई है। बीसीसीआई भारतीय टीम के 15 सदस्यों की घोषणा जल्द हो सकती है। बीसीसीआई सचिव जय शाह और प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI selection meeting for India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे।
बता दें कि इस साल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों की घोषणा के लिए अंतिम तारीख 1 मई तय कर रखी है।
भारत के अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
T20 World Cup India's Squad: रिंकू के बाहर होने से खफा पठान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। मुख्य टीम में विस्फोटक युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला। रिंकू को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
T20 World Cup India's Squad: केएल राहुल का कटा पत्ता
केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। केएल राहुल की जगह विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत पर भरोसा जताया गया है।
T20 World Cup India's Squad: ये भी थे मौका पाने के हकदार
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में मौका पाने के ये खिलाड़ी भी थे प्रमुख दावेदार। इनके नाम हैं- केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रवि बिश्नोई और मयंक यादव।
T20 World Cup 2024 Live: रोहित कप्तान, तो हार्दिक को बनाया उपकप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास हैं, जबकि उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया हैं।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की स्क्वाड में कौन IN और कौन OUT?
रोहित शर्मा( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व- रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की स्क्वाड का हुआ एलान
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
Lets get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
T20 World Cup India's Squad: बैठक खत्म करके बाहर निकले जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह चयनकर्ता समिति की बैठक करने के बाद होटल आईटीसी नर्मदा से बाहर निकल गए हैं। इस दौरान जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की और कार में बैठकर चले गए।
VIDEO | BCCI Secretary Jay Shah leaves Hotel ITC Narmada, Ahmedabad, after holding a meeting with the BCCI Selection Committee.#ICCT20WorldCup pic.twitter.com/dXOreGfp5u
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024
T20 World Cup India's Squad: इंग्लैंड ने प्रारंभिक टीम का किया एलान
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, रीस टॉपली और मार्क वुड।
T20 World Cup India's Squad: दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का एलान हो गया है। एडेन मार्करम को पहली बार आईसीसी इवेंट के लिए प्रोटियाज टीम ने कप्तानी सौंपी है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्ज़े, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स
T20 World Cup India's Squad: रोहित के बर्थ-डे पर स्पेशल वीडियो
रोहित शर्मा के जन्मदिन पर आईपीएल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
Just blessing your feed on Mr Rohit Sharma's birthday! 🎂 👏#TATAIPL | #LSGvMI | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/MBWY30bAlP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2024
T20 World Cup India's Squad: रोहित के बर्थ-डे पर स्पेशल वीडियो
रोहित शर्मा के जन्मदिन पर आईपीएल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
Just blessing your feed on Mr Rohit Sharma's birthday! 🎂 👏#TATAIPL | #LSGvMI | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/MBWY30bAlP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2024
T20 World Cup India's Squad: मुरली विजय ने टीम चुनकर चौंकाया
मुरली विजय ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है। मुरली विजय ने अपनी टीम से फैंस को चौंकाया है। उन्होंने रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में धकेला है।
Trust @mvj888 to throw in a few surprises! 😎
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 30, 2024
The former #TeamIndia opener has an interesting take on the 15 that should get the #VisaToWorldCup.
Will this be the #TeamIndia squad of 15 for the #T20WorldCup2024? 🏆
Participate in the biggest ever social media opinion poll on… pic.twitter.com/kP8JJXlGPU
T20 World Cup India's Squad: वरुण एरोन ने चुना भारतीय विकेटकीपर
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद का खुलासा किया है। जानें एरोन ने किसे चुना।
Its a TOUGH choice! 😤
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 30, 2024
In our latest episode of #AskStar, @VarunAaron picks the wicket-keeper choice between @RishabhPant17 , @DineshKarthik & @IamSanjuSamson ! 🫡
Catch the full episode here 👉 https://t.co/OytLuftZFw
Want our #IncredibleStarcast to answer your questions?… pic.twitter.com/8R6kCk0vx2
T20 World Cup India's Squad: भारतीय टीम की चिंताएं
भारतीय टीम का चयन करना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होगा। भारतीय टीम में विकेटकीपर के चयन पर चर्चा जारी है। इसके अलावा ऑलराउंडर को लेकर बहस का विषय जारी है। किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इस पर गहरा सस्पेंस बना हुआ है।
T20 World Cup India's Squad: साइमन कैटिच ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 सदस्यों को चुना।
साइमन कैटिच ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के 15 सदस्यों को चुना।
#SimonKatich picks a formidable 15, including a couple of fresh names in good IPL form for the #VisaToWorldCup.
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 30, 2024
He believes that this is the combination thatll lift the #T20WorldCup2024 🏆 for #TeamIndia. Do you agree? 🤔
Participate in the biggest ever social media opinion… pic.twitter.com/D8EnddKcOj
T20 World Cup 2024 Squad: अहमदाबाद पहुंचे अगरकर-जय शाह
बीसीसीआई के प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल पहुंच चुके हैं, जहां चयन समिति बैठक होगी। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन होगा।
VIDEO | BCCIs chief selector Ajit Agarkar and BCCI Secretary Jay Shah reach ITC Narmada Hotel in Ahmedabad for Selection Committee meeting to select Indian squad for the upcoming T20 World Cup.#ICCT20WorldCup pic.twitter.com/MyBgV3vL0I
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024