इंग्लिश खिलाड़ियों के इस फैसले के कारण IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों का रोमांच होगा फीका, पाकिस्तान बना वजह
इंग्लैंड ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईपीएल में खेल रहे 8 खिलाड़ी इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा हैं। ये खिलाड़ी 21 मई से शुरू होने वाले आईपीएल प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इंग्लैंड की टीम 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की है कि इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में उपलब्ध नहीं रहेंगे। इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार को प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पता हो कि 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।
ईसीबी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ''चयनित खिलाड़ी, जो इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं, वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय से लौटेंगे, जो कि हेडिंग्ले में 22 मई 2024 से शुरू होगी।'' बता दें कि कप्तान जोस बटलर, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट और रीस टॉपली वो 8 खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड वापस लौटेंगे। इन खिलाड़ियों के जाने से आईपीएल के प्लेऑफ का रोमांच जरूर फीका होगा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी प्रारंभिक टीम, घातक तेज गेंदबाज की वापसी हुई; यहां देखें पूरा स्क्वाड
याद दिला दें कि जोस बटलर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड स्क्वाड का कप्तान बनाया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की वापसी हुई है। वैसे, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स को तगड़ा नुकसान होगा, जिन्हें जोस बटलर और फिल सॉल्ट की सेवाएं नहीं मिलेंगी। अगर पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो उसे तीन खिलाड़ियों की कमी खलेगी।
बता दें कि 22 मई से 30 मई के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले लीड्स, बर्मिंघम, कार्डिफ और लंदन में खेले जाएंगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से महत्वपूर्ण होगी।