T20 World Cup 2024: काम चलाऊ मैदान पर खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मैच, जानें क्या होती हैं ड्रॉप-इन पिच
फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थीं। ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं। आईसीसी के जारी किए गए बयान के अनुसार 4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी जबकि 6 आसपास प्रैक्टिस वाली जगहों पर लगेंगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज जून में होगा। 29 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। आईसीसी टूर्नामेंट के कुछ मैचों की मेजबानी न्यूयॉर्क करेगा। इन्हीं में एक भारत और पाकिस्तान का भी मुकाबला शामिल है। मैच न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के पूर्व में नासाउ काउंटी के आइजनहावर पार्क में स्थित अत्याधुनिक 34,000 सीटों वाले मॉड्यूलर स्टेडियम में होंगे।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच का महामुकाबला 9 जून को न्यूयार्क में खेला जाएगा। इसके लिए पिछले 6 महीने से फ्लोरिडा में खास तैयारी की जा रही है। दरअसल, न्यूयॉर्क में कई अहम मैच खेले जाएंगे। इसके लिए स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इस वेन्यू पर वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले ड्रॉप इन पिचों पर खेले जाएंगे, जो फ्लोरिडा में तैयार की जा रही हैं, ज्यादातर पिचें तैयार हो चुकी हैं, जिन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है।
1846 किलोमीटर दूर तैयार की गई हैं पिचें
बता दें कि फ्लोरिडा में दिसंबर से 10 ड्रॉप इन पिचें बनाई जा रही थीं। ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस के मार्गदर्शन में बनाई जा रही हैं, जिसकी अगुवाई एडिलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हॉग कर रहे हैं। आईसीसी के जारी किए गए बयान के अनुसार 4 पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी, जबकि 6 आसपास प्रैक्टिस वाली जगहों पर लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडिलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस टीम न्यूयॉर्क में ही रहेगी, ताकि पिच के रख रखाव में मदद कर सके।यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद वापसी करने वाले Rishabh Pant ने घटाया 16 किग्रा वजन, आप भी जानें ये डाइट प्लान और हो जाएं फिट