IPL 2024: 'चार बार डक और चारों ही क्लीन बोल्ड...' मिचेल स्टार्क के सामने पानी भरते हैं ट्रेविस हेड, आंकड़े दे रहे गवाही
ऑस्ट्रेलिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच हालिया भिड़ंत क्वालीफायर-1 में हुई। स्टार्क ने एक लेंथ बॉल फेंकी जो ट्रेविस हेड के विकेट से जा टकराई। केकेआर के लिए यह विकेट बेहद महत्वपूर्ण था। क्योंकि हेड ने इस सीजन सनराइजर्स के लिए 13 मैच में 199.63 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मिचेल स्टार्क ने मंगलवार, 21 मई को अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-1 में घातक गेंदबाजी की। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इसमें सबसे बड़ा विकेट ट्रेविस हेड का रहा। मिचेल स्टार्क ने हेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था।
मिचेल स्टार्क के खिलाफ पिछले पांच मैचों में ट्रेविस हेड सिर्फ एक रन बनाने में सफल हुए हैं। वहीं, मिचेल ने चार बार हेड को शून्य पर आउट किया है। यह प्रतिद्वंद्विता 2015 से चली आ रही है, जब हेड को ऑस्ट्रेलिया के वन-डे कप और शेफील्ड शील्ड में एक साल में तीन बार आउट किया था।
Who's posting this one in the Aussie men's team group chat? 😏
More here: https://t.co/ehDqno1BCV pic.twitter.com/YdfkebeDNy
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 22, 2024
लेंथ बॉल पर किया क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच हालिया भिड़ंत क्वालीफायर-1 में हुई। स्टार्क ने एक लेंथ बॉल फेंकी जो ट्रेविस हेड के विकेट से जा टकराई। केकेआर के लिए यह विकेट बेहद महत्वपूर्ण था। क्योंकि हेड ने इस सीजन सनराइजर्स के लिए 13 मैच में 199.63 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं। इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।Head against Starc..
Starc will take care of Travis head today
KKR vs SRH pic.twitter.com/2qTgmb1mXL
— Sumit (@red_rranger) May 21, 2024
यह भी पढ़ें- 'कंगाल पाकिस्तान के बेशर्म क्रिकेटर्स', आजम खान ने नोटों से पोंछा पसीना; बाबर आजम का रिएक्शन देख आगबबूला हुए फैंस; VIRAL VIDEO
क्वालीफायर-2 में वापसी करना चाहेंगे ट्रेविस हेड
लगातार दो मैच में दो बार शून्य पर आउट होने के बाद ट्रेविस हेड क्वालीफायर-2 में वापसी करना चाहेंगे। चेपॉक पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना एलिमिनेटर की विजेता टीम से होगा। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।यह भी पढ़ें- IPL इतिहास में क्वालीफायर-1 हारने वाली टीमें कितनी बार पहुंची हैं फाइल में, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Starc sets the tone for Qualifier 1 with a ripper! 🔥#IPLonJioCinema #TATAIPL #KKRvSRH #TATAIPLPlayoffs #IPLinBengali pic.twitter.com/3AJG5BvZwT
— JioCinema (@JioCinema) May 21, 2024