Move to Jagran APP

RR vs LSG: पहले बाउंसर से किया घायल, फिर अगली गेंद पर उड़ा डाला मिडिल स्टंप, बल्लेबाज के दिमाग से खेल गए Trent Boult- VIDEO

आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़त लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने स्कोर बोर्ड पर 193 रन लगाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही है। क्विंटन डिकॉक सस्ते में पवेलियन लौटे जबकि देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले चलते बने। पडिक्कल को बोल्ट ने आउट किया।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:22 PM (IST)
Hero Image
RR vs LSG: ट्रेंट बोल्ट ने किया देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के चौथे मैच में ट्रेंट बोल्ट अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज बोल्ट के आगे पानी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। बोल्ट ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला है। क्विंटन डिकॉक को पवेलियन भेजने के बाद बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को चलता किया। पडिक्कल बोल्ट के जाल में बुरी तरह से उलझकर रह गए और उनको बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

पडिक्कल के दिमाग से खेल गए बोल्ट

194 रन के लक्ष्य का बचाव करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को ट्रेंट बोल्ट ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। बोल्ट ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को डक पर चलता किया। दरअसल, पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद बोल्ट ने बाउंसर फेंकी, जो पडिक्कल के हेलमेट पर आकर काफी तेजी से लगी।

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी को तैयार Mohammad Amir, रिटायरमेंट के फैसले से लिया यूटर्न; T20 वर्ल्ड कप 2024 में मचाएंगे धमाल

लखनऊ के बल्लेबाज का हाल जानने के लिए फिजियो को बीच मैदान पर दौड़ लगाकर आना पड़ा। देवदत्त पडिक्कल इलाज के बाद अगली गेंद खेलने के लिए तैयार हुए। पडिक्कल बैकफुट पर खड़े थे और उम्मीद कर रहे थे कि बोल्ट एकबार फिर पटकी हुई गेंद फेंकेंगे। हालांकि, बोल्ट ने चतुर दिखाई और लेंथ बॉल फेंकते हुए पडिक्कल का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया।

फिर चला पावरप्ले में बोल्ट का जादू

ट्रेंट बोल्ट का जादू एकबार फिर पावरप्ले में देखने को मिला। पावरप्ले में फेंके तीन ओवर के स्पेल में बोल्ट ने सिर्फ 15 रन खर्च किए और राजस्थान को दो बड़े विकेट दिलाए। बता दें कि आईपीएल 2020 से लेकर अब तक पावरप्ले में बोल्ट 55 ओवर डाल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23 विकेट चटकाए हैं। खास बात यह है कि कोई और गेंदबाज इस दौरान आठ से ज्यादा विकेट तक नहीं ले सका है।