RCB vs PBKS: 'रुक जा, सांस तो लेने दे...', Virat Kohli और पंजाब किंग्स के गेंदबाज के बीच हुई कहासुनी, मैक्सवेल खुद को ऐसा करने से रोक नहीं पाएं
RCB vs PBKS विराट कोहली और पंजाब किंग्स के स्पिनर के बीच मैदान में मजाकिया कहासुनी हुई। विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो गेंदबाज को कहते हुए नजर आए कि रुक जा... सांस तो लेने दे। दूसरे छोर पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल अपनी हंसी नहीं रोक सके। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से पटखनी दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच मैदान पर कहासुनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2024 के छठे मैच की है।
हरप्रीत बरार को अपने स्पेल का तीसरा ओवर शुरू करने की जल्दी थी, जब आरसीबी के बल्लेबाज ने उन्हें टोकने से परहेज नहीं किया। आरसीबी को तब जीतने के लिए 8 ओवर में 74 रन की दरकार थी। कोहली को कहते हुए सुना गया, ''रुक जा ****, सांस तो लेने दे।', कोहली की आवाज स्टंप माइक पर कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: 'मेरा नाम टी20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए लिया जाता है, लेकिन...', Virat Kohli ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब
ग्लेन मैक्सवेल उस समय स्ट्राइक लेने वाले थे, जो अपनी हंसी नहीं रोक सके। हालांकि, हरप्रीत बरार ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल का विकेट लिया। मैक्सवेल ने रूम बनाकर ऑफ साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी। यह चौथा मौका रहा जब बरार ने आईपीएल में मैक्सवेल का शिकार किया।
Kohli to Brar: Ruka na pencho sans to lene de😭#RCBvsPBKS pic.twitter.com/J1K5LWH0gd
— Breaking Bed 🚩 (@TheWalk_er) March 25, 2024
कोहली ने खेली बेहतरीन पारी
वहीं, विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की। कोहली ने केवल 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए। आरसीबी ने कोहली की पारी की मदद से 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन का लक्ष्य हासिल किया। दिनेश कार्तिक ने तेजतर्रार नाबाद 28 रन बनाकर आरसीबी को आसान जीत दिलाने में उपयोगी योगदान दिया।बरार को मिले दो विकेट
इस बीच पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार का गेंदबाजी प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में केवल 13 रन देकर दो विकेट झटके। उन्होंने मैक्सवेल और रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया। बरार ने अपने स्पेल में आरसीबी के बल्लेबाजों की लगाम कसके रखी और उन्हें अपनी ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने कॉल पर अपनी पत्नी अनुष्का और बच्चों वमिका व अकाय से की बातचीत, देखें खूबसूरत Video