RCB vs RR: प्लेऑफ में फिर 'विराट' पारी नहीं खेल पाए कोहली, अभी तक लगाए हैं मात्र दो अर्धशतक
अंतिम बार प्लेऑफ में कोहली के बल्ले से अर्धशतक 2016 में आया था। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दर्शकों को विराट के बल्ले से बड़ी पारी की आशा थी। विराट ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विराट कोहली प्लेऑफ में दो बार अर्धशतक लगाए हैं।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। आईपीएल के मौजूदा सत्र में 700 से ज्यादा रन बना चुके विराट कोहली भले ही ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हों, लेकिन प्लेऑफ में एक बार फिर उनके बल्ले से रन नहीं निकले। राजस्थान रायल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में विराट केवल 33 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय में दिख रहे कोहली को युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया।
अंतिम बार प्लेऑफ में कोहली के बल्ले से अर्धशतक 2016 में आया था। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दर्शकों को विराट के बल्ले से बड़ी पारी की आशा थी। विराट ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
प्लेऑफ में लगाए हैं दो अर्धशतक
इस मैच से पहले विराट ने प्लेऑफ में 14 मैच खेले थे और केवल 25.66 की औसत से केवल 308 रन ही बना पाए थे। उनका स्ट्राइक रेट केवल 120.31 का था। राजस्थान के खिलाफ कोहली ने 24 गेंद में 137 की स्ट्राइक रेट से 33 रन ही बनाए। विराट ने प्लेऑफ में केवल दो ही अर्धशतक लगाए हैं।यह भी पढे़ं- क्रिकेट जगत में फिर फैला फिक्सिंग का साया, भारत के दो नागरिक भी शामिल; एक व्यक्ति गिरफ्तार