RCB vs PBKS: चिन्नास्वामी में दिखा किंग कोहली का 'स्वैग', होम ग्राउंड पर मचाया बल्ले से तहलका; T20 में पूरा किया अनोखा शतक
विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2024 के 7वें मैच में जमकर बोला। किंग कोहली ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की जीत की नींव रखी। विराट ने महज 31 गेंदों पर अर्धशतक जमाया और अपनी 77 रन की पारी के दौरान 11 चौके और 2 सिक्स जमाए। कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अर्धशतकों का शतक भी पूरा कर लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अवतार में लौट चुके हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में किंग कोहली के बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हुई। विराट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस फिफ्टी के साथ ही कोहली ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़े मुकाम को हासिल कर लिया है, जहां अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं पहुंच सका है।
कोहली का 'विराट' अवतार
पंजाब किंग्स से मिले 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने विराट कोहली कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मैदान पर उतरे। विराट शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए और उन्होंने पहले ही ओवर में चार चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। कोहली ने पंजाब के गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाई और तूफानी अंदाज में खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 49 गेंदों पर 77 रन की तेज तर्रार पारी खेली। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए।
KING KOHLI CREATED HISTORY....!!!!!
- Virat Kohli becomes first Indian to have scored 100 fifty plus scores in T20 cricket history. 🐐 pic.twitter.com/5lqOz0cGHb
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 25, 2024
कोहली के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि
दरअसल, चिन्नास्वामी के मैदान पर निकले अर्धशतक के साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़े कीर्तिमान पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। कोहली टी-20 क्रिकेट में 100 बार पचास से ज्यादा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले इस मुकाम तक कोई भी भारतीय बैटर नहीं पहुंच सका है।यह भी पढ़ें- RCB vs PBKS: 20वें ओवर का उस्ताद! 400 के स्ट्राइक रेट से मचाता है तबाही, छह गेंदों में फिर लूटी तूफानी बैटिंग से महफिल