Virat Kohli IPL 2023: कोहली के नाम दर्ज हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, बने RCB के लिए ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज
Virat Kohli Has Completed 7500 Runs For RCB IPL 2023 हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मैच खेला जा रहा है। मैच में विराट कोहली ने RCB की तरफ से अपने 7500 रन पूरे कर लिए हैं।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 18 May 2023 10:11 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Has Completed 7500 Runs For RCB IPL 2023 हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 65वां मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH टीम ने हेनरिक क्लासेन की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया
इसके जवाब में आरसीबी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत की। मैच में विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज कर ली।
Virat Kohli बने ऐसा कारनामा करने वाले RCB के पहले बल्लेबाज
दरअसल, आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन का पीछा करते हुए एक खास मुकाम हासिल किया। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी की तरफ से 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है।मैच में आरसीबी टीम की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने शानदार शुरुआत की। तीसरे ओवर में कप्तान फाफ ने कई शॉट्स की बौछार लगाई। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई। 6 ओवर तक आरसीबी टीम ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बनाए।Virat Kohli: 18 नंबर जर्सी मिलने के बाद कोहली के जीवन में आए दो सबसे यादगार दिन, खुद बताया ये अनसुना किस्सा
Virat Kohli completed 7500 runs for RCB [IPL + CLT20]
First player in the history for a team.
The Man, The Myth, The legend. pic.twitter.com/22c8iP3MeP
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2023
SRH ने RCB को दिया 187 रन का लक्ष्य
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ओपनर्स अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने शानदार शुरुआत की। 4 ओवर में 27 रन बनाने के बाद हैदराबाद टीम ने पांचवें ओवर में दोनों ओपनर्स का विकेट गंवाया। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच कमाल की साझेदारी हुई। मार्करम 18 रन पर आउट हुए, तो वहीं, हेनरिक क्लासेन ने शतकीय पारी खेली।