Move to Jagran APP

RCB vs CSK: Virat Kohli को पसंद है चिन्नास्वामी, IPL में जो कोई न कर सका वो कमाल कर गए ‘किंग’

सीएसके के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे हाई-वोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली पहले से ही मूड सेट करके मैदान पर उतरे थे कि उन्हें अटैकिंग बैटिंग करनी है। कोहली ने शुरुआत से ही शानदार बैटिंग करते हुए आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। चिन्नास्वामी के मैदान पर किंग कोहली सबसे ज्यादा (3000) रन बनाने वाले पहले बैटर बन गए हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sat, 18 May 2024 09:02 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli ने बेंगलुरु में रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली के बल्ले से जमकर रनों की बौछार देखने को मिली। सीएसके के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक वेन्यू पर 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ एक छक्का लगाते ही ये बड़ा मुकाम हासिल किया।

Virat Kohli ने बेंगलुरु में रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

दरअसल, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब चलता है। अब तक बेंगलुरु के इस मैदान पर कोहली के बल्ले से 3000 पार रन देखने को मिले हैं। इसके साथ ही विराट कोहली आईपीएल इतिहास में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

यह भी पढ़ें: 'भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ'... केएल राहुल के 'गुरू' ने ये क्या कह दिया

किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने क मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने वानखेड़े के मैदान पर 2295 रन बनाए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स का नाम हैं, जिन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1960 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: 'मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूंगा...' सुरेश रैना की सिफारिश ने बदल दिया था विराट का करियर, कोहली ने खुद किया खुलासा

IPL के किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा रन बैटर्स

1. विराट कोहली- 3005* रन (89 मैच, बेंगलुरु)

2. रोहित शर्मा- 2295 रन (80 मैच, मुंबई)

3. एबी डिविलियर्स- 1960 रन (61 मैच, बेंगलुरु)

4. डेविड वॉर्नर- 1623 रन (32 मैच, हैदराबाद)

5. क्रिस गेल- 1561 रन (45 मैच, बेंगलुरु)

Virat Kohli के सिर सजी IPL 2024 की ऑरेंज कैप

सीएसके के खिलाफ खेले जा रहे मैच विराट कोहली 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। वह अर्धशतक जड़ने से चूके। उन्हें पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल सैंटनर ने मिचेल के हाथों ही कैच आउट कराया। मौजूदा सीजन में विराट कोहली के बल्ले से 14 मैचों में 708 रन निकले। कोहली के सिर पर आईपएल 2024 की ऑरेंज कैप सजी हुई हैं।