Move to Jagran APP

Virat Kohli ने डाइट को बोला टाटा बाय-बाय? सिराज के सवाल पर क्यों दिया यह जवाब; वीडियो देख फैंस भी हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली फोन पर किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि फाफ डु प्लेसिस और सिराज बगल में बैठे हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली खाना ऑर्डर करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 13 Apr 2024 05:50 PM (IST)
Hero Image
विराट कोहली ने सिराज के सवाल का दिया जवाब। फोटो- BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली की फिटनेस का क्रिकेट जगत में हर कोई मुरीद हैं। हाल ही में बीसीसीआई राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भी युवाओं को विराट कोहली से प्रेरणा लेने की बात कही थी। हालांकि, अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी डाइट को गुडबाय बोलते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली फोन पर किसी से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस और सिराज बगल में बैठे हुए दिख रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में विराट कोहली किसी से कहते हुए दिख रहे हैं कि सैंडविच, फिर पिज्जा, फिर आलू चॉट और फिर बर्फी। तू चालू रख मैं आता हूं। फाफ ने पूछा कि 'वास्तव में।' वहीं, सिराज ने कहा, 'आपकी डाइट।' इन सवालों के जवाब में विराट ने कहा कि 'अबे काहे की डाइट, खाने दे ना।'

ऐड शूट का बताया मामला

विराट कोहली का यह वायरल वीडियो जियो सिनेमा के साथ एक ऐड शूट के दौरान का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह रूप फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आरसीबी ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया है।

यह भी पढ़ें- Video: 'उसने मेरे सिर पर कैसे मारी बॉल, इसको मैं इतना मारूंगा...' Virat Kohli ने ऐसा किस गेंदबाज के लिए बोला

रन उगल रहा विराट कोहली का बल्ला

बता दें कि आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला रन उगल रहा है। विराट कोहली ने 6 मैच में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ कुल 319 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 79.75 का और स्ट्राइक रेट 141.78 रहा है।

यह भी पढ़ें- PBKS vs RR: न रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली, Trent Boult ने बताया इस भारतीय बल्लेबाज को अपना पसंदीदा खिलाड़ी