RR vs RCB: राजस्थान के घर में गरजा किंग कोहली का बल्ला, ठोका एक और दमदार अर्धशतक; चकनाचूर हुआ धवन-डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल 2024 के 19वें मैच में आरसीबी की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ हो रही है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 125 रन जोड़े। फाफ 33 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने बेहतरीन छक्के के साथ इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के घर में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला गरज रहा है। किंग कोहली राजस्थान के बॉलिंग अटैक जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन की तीसरी फिफ्टी ठोक दी है। कोहली ने अपना अर्धशतक जोरदार सिक्स लगाकर पूरा किया। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है।
कोहली ने ठोका दमदार अर्धशतक
विराट कोहली ने अपनी पारी का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया। कोहली ने दूसरे ओवर में नांद्रे बर्गर के खिलाफ दो चौके जमाते हुए अपने हाथ खोले। इसके बाद विराट ने ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान को भी नहीं बख्शा और एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट्स लगाए। कोहली ने पारी के 11वें ओवर में रियान पराग की गेंद पर जोरदार सिक्स लगाते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी फिफ्टी 39 गेंदों पर पूरी की।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'इसमें Hardik की कोई गलती...' मुंबई इंडियंस के कप्तान को मिला Sourav Ganguly का साथ; दादा बोले- फैन्स का बर्ताव ठीक नहीं
धवन का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 62 रन बनाते ही इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड गब्बर के नाम था, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ 679 रन जमाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में धवन के बाद एबी डिविलियर्स का नाम दर्ज है, जिनके बल्ले से 652 रन निकले हैं। कोहली ने दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।