Move to Jagran APP

IPL 2024: 18 मई को RCB से कभी नहीं जीत पाया CSK, Virat Kohli बनेंगे सबसे बड़ा खतरा; देखें क्‍या कहते हैं आंकड़े

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच 18 मई को आईपीएल 2024 का 68वां मैच खेला जाएगा। यह मैच वर्चुअल नॉकआउट की तरह होने वाला है। इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ की चौथी टीम का पता चलेगा। आरसीबी के सामने 18 मई के दिन सीएसके कभी मैच नहीं जीता है। इतिहास पलटना के लिए जोर लगाएगा सीएसके।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sat, 18 May 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
18 मई के दिन आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आईपीएल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। प्‍लेऑफ का ट्रैफिक जाम काफी हद तक साफ हुआ और तीन टीमें कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स व सनराइजर्स हैदराबाद क्‍वालीफाई कर चुकी हैं। 

इस बीच सबसे ज्‍यादा चर्चा 18 मई को होने वाले मैच के बारे में हो रही है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला इसलिए अहम माना जा रहा है क्‍योंकि प्‍लेऑफ में चौथी टीम कौनसी क्‍वालीफाई करेगी, वो इसी मैच से पता चलेगा।

चूकि यह मैच 18 मई को खेला जाना है तो आरसीबी के फैंस जोश से लबरेज हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि टीम का आईपीएल इतिहास 18 मई के दिन शानदार रहा है। बेंगलुरु ने 18 मई के दिन आईपीएल इतिहास में चार मैच खेले और कभी हार का मुंह नहीं देखा।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को यह बात जरूर खल सकती है कि इसी दिन उसका सामना आरसीबी से होना है। आरसीबी ने 2013, 2014, 2016 और 2023 में 18 मई के दिन मैच खेले थे। उल्‍लेखनीय है कि आरसीबी ने दो बार तो 18 मई के दिन सीएसके को ही मात दी थी।

यह भी पढ़ें: बारिश तोड़ेगी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद? चिन्नास्वामी में मौसम कर सकता है ‘खेल’

कोहली का धमाल

वैसे, आरसीबी को 18 मई को चैंपियन बनाने में विराट कोहली का योगदान शानदार रहा है। कोहली के आंकड़े पर गौर करें तो उन्‍होंने इस दिन दो शतक और एक अर्धशतक जमाया है। 2013 में कोहली ने पहली बार आईपीएल में 18 मई को मैच खेला और नाबाद 56 रन बनाए। आरसीबी ने यह मैच 24 रन से जीता था। फिर 2014 में कोहली ने एक बार फिर सीएसके के खिलाफ 27 रन की पारी खेली और आरसीबी ने यह मैच 5 विकेट से जीता।

2016 में विराट कोहली ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ केवल 50 गेंदों में 113 रन की पारी खेली थी। इस मैच में आरसीबी ने डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर पंजाब को 82 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। फिर 2023 में आरसीबी का सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला हुआ था। तब कोहली ने 63 गेंदों में 100 रन बनाए थे। आरसीबी ने हैदराबाद को 8 विकेट से पटखनी दी थी।

आईपीएल इतिहास में 18 मई के दिन विराट कोहली का प्रदर्शन

  • 56* बनाम सीएसके, 2013 (आरसीबी जीता)
  • 27 बनाम सीएसके, 2014 (आरसीबी जीता)
  • 113 बनाम पंजाब, 2016 (आरसीबी जीता)
  • 100 बनाम एसआरएच, 2023 (आरसीबी जीता)

चेन्‍नई होगा परेशान

आरसीबी के विजयी रथ को देखते हुए चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम चिंतित होगी। सीएसके इतिहास में दो बार 18 मई को हार चुकी है और वो इतिहास पलटने को बेताब होगी। मगर आरसीबी के विजयी इतिहास को देखते हुए उसकी राह आसान नहीं होगी। यही वजह है कि आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई और अहमदाबाद में होने वाले प्लेऑफ की टिकट की बिक्री शुरू, जानें कैसे खरीद सकते हैं फैंस