RCB vs DC: Virat Kohli ने अपने 250वें IPL मैच को बनाया स्पेशल, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी; गेल की कर डाली बराबरी
आरसीबी टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेलने उतरे। इस दौरान कोहली ने इतिहास रच दिया। किंग कोहली किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने। इसके अलावा उन्होंने पहले ओवर में ही सिक्स जड़कर क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 62वें मैच में विराट कोहली ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। कोहली आईपीएल में किसी एक टीम की तरफ से 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने।
यह खास मुकाम किंग कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हासिल किया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरते ही विराट ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही किंग कोहली ने अपने 250वें मैच को स्पेशल भी बनाया। उन्होंने इस दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद उन्होंने क्रिस गेल समेत कई दिग्गजों की बराबरी कर ली।
Virat Kohli ने क्रिस गेल समेत इन दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, आईपीएल पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक सिक्स जड़ने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इन सभी ने आईपीएल पारी के पहले ओवर में कुल 12 सिक्स जड़े हैं।यह भी पढ़ें: CSK vs RR: सीएसके ने होमग्राउंड पर जीता 50वां मैच, खिलाड़ियों को मिला स्पेशल गिफ्ट; धोनी को देखते ही पब्लिक...
आईपीएल पारी के पहले ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
12*-विराट कोहली12 - क्रिस गेल12- वीरेंद्र सहवाग12 - रोहित शर्मा10 - ब्रेंडन मैकुलम9- केएल राहुल8- यशस्वी जयसवाल