IPL 2024 Orange Cap: Virat Kohli का ऑरेंज कैप पर दबदबा बरकरार, देखिए टॉप-5 प्लेयर्स की लिस्ट
आरसीबी टीम के स्टार बैटर विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ खेले गए मैच में 47 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद भी आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर कोहली का दबदबा कायम हैं। कोहली ने मौजूदा सीजन में 14 मैच खेलते हुए 708 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन का रहा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफाई कर लिया हैं। आईपीएल 2024 के 68वें मैच में सीएसके को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच से प्लेऑफ की चौथी टीम का एलान हुआ। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया था।
आईपीएल 2024 के 68वें मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से मात दी और इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस भी दिलचस्प हो गई। आरसीबी टीम के स्टार बैटर विराट कोहली के सिर ऑरेंज कैप सजी हुई है।
IPL 2024 Orange Cap: Virat Kohli के सिर सजी है ऑरेंज कैप
आरसीबी टीम के बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) के सिर आईपीएल 2024 (IPL 2024 Orange Cap) की ऑरेंज कैप सजी हुई है। सीएसके के खिलाफ शनिवार को विराट कोहली के बल्ले से 47 रन निकले। इस मैच के बाद विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में 700 रन का आंकड़ा पार किया।कोहली ने मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 708 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे। कोहली का इस दौरान हाईएस्ट स्कोर नाबाद 113 रन का रहा। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने अपनी टीम के कप्तान संजू सैमसन को पछाड़ते हुए ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 में एंट्री की।
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: Virat Kohli ने IPL इतिहास में दूसरी बार किया यह कमाल, क्रिस गेल के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी