Move to Jagran APP

MI vs RCB: Faf Du Plessis के सिक्स पर ड्रेसिंग रूम में जमकर झूमे Virat Kohli, वायरल हुआ रिएक्शन

Faf Du Plessis Six Virat Kohli Reaction MI vs RCB फाफ डुप्लेसी का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी जमकर बोला। आरसीबी के कप्तान ने इस सीजन में अपनी पांचवीं फिफ्टी जमाई। डुप्लेसी ने स्कूप शॉट पर जोरदार सिक्स जड़ा जिस पर कोहली का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Tue, 09 May 2023 09:39 PM (IST)
Hero Image
Faf Du Plessis Six Virat Kohli Reaction MI vs RCB
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ हो रही है। वानखेड़े के मैदान पर आरसीबी के बल्लेबाज जमकर धमाल मचा रहे हैं। फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एकबार फिर खूब चला और दोनों ने इस सीजन में चौथी बार शतकीय साझेदारी निभाई। डुप्लेसी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक जमाया। डुप्लेसी की बैटिंग का ड्रेसिंग रूम में बैठकर कोहली ने भी जमकर लुत्फ उठाया।

डुप्लेसी के सिक्स पर झूमे विराट

आईपीएल 2023 में जमकर चौके-छक्कों की बरसात कर रहे फाफ डुप्लेसी का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खूब चला। डुप्लेसी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद पर 65 रन की शानदार पारी खेली। आरसीबी के कप्तान ने इस विस्फोटक पारी के दौरान 5 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए।

डुप्लेसी ने अपनी इनिंग के दौरान स्कूप शॉट पर काफी रन बटोरे। अपने इस पसंदीदा शॉट पर डुप्लेसी ने एक जोरदार सिक्स जड़ा, जिस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली भी झूम उठे। कोहली ने दोनों हाथ उठाते हुए छ्क्के का इशारा किया। सोशल मीडिया पर विराट का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।

मैक्सवेल ने मचाई तबाही

विराट कोहली और अनुज रावत के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद मैक्सवेल क्रीज पर उतरे। मैदान पर आते ही मैक्सवेल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और मुंबई के बॉलर्स की खूब खबर ली। बैंगलोर के बैटर ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मात्र 25 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मैक्सवेल 33 गेंद में 206 के स्ट्र्राइक रेट से तबाही मचाने के बाद 68 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान मैक्सवेल ने 8 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जमाए।

डुप्लेसी के साथ एक और शतकीय साझेदारी

ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी के साथ आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी संग मिलकर अहम साझेदारी भी निभाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप जमाई और 120 रन जोड़े। आईपीएल 2023 में मैक्सवेल और डुप्लेसी ने चौथी बार शतकीय साझेदारी निभाई है और आरसीबी की इस जोड़ी वॉर्नर और बेयरस्टो के रिकॉर्ड भी बराबरी भी कर ली है। वॉर्नर और बेयरस्टो ने साल 2019 में चार बार 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप निभाई थी।