सेंचुरी तो ठीक है, लेकिन Virat Kohli की शतकीय पारी कितनी असरदार? शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर पहुंचा नाम; T20 की डिमांड को समझिए पूर्व कप्तान
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने इस सीजन का पहला शतक जमाया। कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई। हालांकि विराट के बल्ले से इस लीग का सबसे धीमा शतक निकला।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Century: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। कोहली ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की नाबाद पारी खेली। विराट ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और अंत तक क्रीज पर खड़े रहे। अब आप कहेंगे कि विराट के बल्ले से तो क्या कमाल की पारी निकली है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली की जगह तो अब पक्की है।
किंग कोहली ने बल्लेबाजी बढ़िया की, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन क्या आईपीएल या फिर टी-20 क्रिकेट के लिहाज से यह पारी सचमुच में असरदार है? जिस फॉर्मेट में आजकल 35 से 45 गेंदों में शतक जमा देते हैं, उस टी-20 क्रिकेट में कोहली ने शतक जमाने के लिए 67 गेंदों का सामना किया।
कितना असरदार कोहली का शतक?
विराट कोहली ने आईपीएल में अपना आठवां शतक जमाया। कोहली की इस शतकीय पारी की हर तरफ जमकर तारीफ भी हो रही है। मगर टी-20 फॉर्मेट की डिमांड को देखते हुए क्या सच में कोहली की यह पारी तारीफ योग्य है? विराट पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरते हैं और अंत तक डटे रहते है। टी-20 फॉर्मेट में पिच से पूरी तरह से तालमेल बैठा चुके सेट बल्लेबाज से आप क्या उम्मीद करते हैं? एक बल्लेबाज अगर 72 गेंदों का सामना करता है और 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाता है तो यह ठीक बिल्कुल भी नहीं है।सबसे धीमा शतक
विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक निकला है। जी हां, सही सुना है आपने। विराट ने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए 67 गेंदों का सामना किया। मनीष पांडे ने 2009 यानी आज से 15 साल पहले इतनी गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी ठोकी थी। 15 साल पुराने स्ट्राइक रेट के साथ कोहली की 2024 में खेली गई इस पारी को कैसे जायज ठहराया जाए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: 'इसमें Hardik की कोई गलती...' मुंबई इंडियंस के कप्तान को मिला Sourav Ganguly का साथ; दादा बोले- फैन्स का बर्ताव ठीक नहीं
टी-20 की डिमांड पर खरे उतर रहे विराट?
पिछले कुछ सालों में इस फॉर्मेट की डिमांड बदली है। दूर जाने की जरूरत नहीं है। इस सीजन देख लीजिए कि सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ और केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किस तरह से बल्लेबाजी की। जिस टूर्नामेंट में बल्लेबाज 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से तबाही मचा रहे हों, उसमें विराट की इस पारी को कैसे असरदार कहा जा सकता है। वो भी तब जब उन्होंने छह ओवर के पावरप्ले में भी बल्लेबाजी की। 156 की जगह अगर कोहली का स्ट्राइक रेट कहीं 170 या 180 का होता, तो आरसीबी के स्कोर बोर्ड पर भी 183 की जगह 200 प्लस का टोटल होता।