Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPL 2025: 'गरीबों को भी रहने दे', Virender Sehwag ने नंबर-1 होने पर भी उड़ाया RCB का मजाक, कह दी बड़ी बात

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:57 PM (IST)

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरूआत करते हुए अपने दोनों मुकाबले जीते। आरसीबी की टीम इस समय आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज हैं। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी का मजाक उड़ाया और तंज कसते हुए फ्रेंचाइजी को गरीब करार दिया। आरसीबी ने 17 सीजन में एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

    Hero Image
    वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी का मजाक उड़ाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार शुरूआत की और अपने पहले दोनों मैच जीते। रजत पाटीदार के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने केकेआर और सीएसके को मात दी।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार दो मैच जीतकर आईपीएल 2025 की प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर काबिज हैं। भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी के तगड़े प्रदर्शन के बावजूद उनका मजाक बनाया और उसे 'गरीब' करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरू के बोल-वचन

    सहवाग ने कहा कि कभी आईपीएल खिताब नहीं जीतने वाली आरसीबी जैसी टीमों को प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने का आनंद उठाने देना चाहिए। सहवाग ने क्रिकबज के शो में बातचीत के दौरान यह बातें कही।

    यह भी पढ़ें: RCB Vs GT Live Streaming: स्मार्टफोन पर देखना है आरसीबी-गुजरात का लाइव मैच तो इन आसान-सी टिप्स को करें फॉलो

    गरीबों को भी तो रहने दो। फोटो ले ले थोड़ी देर। पता नहीं कितनी देर गरीब लोग ऊपर रहेंगे। आपको क्‍या लगता है कि मैं पैसों के बारे में बात कर रहा हूं? नहीं, पैसों के मामले में वो सभी अमीर हैं। फ्रेंचाइजी प्रत्‍येक सीजन में 400-500 करोड़ की कमाई करती हैं। मैं उसके बारे में बात नहीं कर रहा हूं। जो अब तक खिताब नहीं जीत सके हैं, मैं उन्‍हें गरीब कह रहा हूं।

    जीत की हैट्रिक पर नजर

    बता दें कि आरसीबी एकमात्र टीम नहीं हैं, जिसने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स, लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्‍स ने भी अब तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी का अगला मुकाबला बुधवार को गुजरात टाइटंस से होगा। आरसीबी की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने की होगी।

    आईपीएल 2025 में आरसीबी का पूरा स्‍क्‍वाड

    रजत पाटीदार (कप्‍तान), विराट कोहली, फिल सॉल्‍ट, जितेश शर्मा, देवदत्‍त पडिक्‍कल, स्‍वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्‍टन, क्रुणाल पांड्या, स्‍वपिनल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयष शर्मा, भुवनेश्‍वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और यश दयाल।

    आरसीबी के अगले तीन मैच

    आरसीबी की टीम बुधवार को गुजरात टाइटंस से अपने होमग्राउंड एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर भिड़ेगी। इसके बाद 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से आरसीबी की टीम दो-दो हाथ करेगी। यह मैच वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। फिर 10 अप्रैल को आरसीबी की भिड़ंत अपने होमग्राउंड पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स से होगी।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने 5 सेकेंड में दे दी बहुत बड़ी अपडेट, फैंस भी जानकर हैरान- Video आग की तरह फैला