Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

क्रिकेट में कैसे निकाला जाता है नेट रनरेट, जिसको लेकर IPL 2024 में फंसेगा पेंच; आसान भाषा में समझिए पूरा फॉर्मूला

आईपीएल 2024 में नेट रनरेट का पेंच फंसने लगा है। एक टीम द्वारा बनाए गए रनों को टीम द्वारा गेंदबाजी में खर्च किए रनों से माइनस करके नेट रनरेट निकाला जाता है। अगर एक टीम लक्ष्य को 20 ओवर की जगह 17.5 ओवर में चेज करती है तो नेट रनरेट 20 ओवर नहीं बल्कि 17.5 ओवर के हिसाब से कैलकुट किया जाएगा।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Mon, 13 May 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
IPL 2024: कैसे कैलकुलेट होता है नेट रनरेट।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का रोमांच अपने चरम पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कई टीमों के बीच लड़ाई जारी है। अभी तक कोई भी टीम अंतिम चार का टिकट नहीं कटा सकी है। माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि कई टीमें समान प्वाइंट्स पर रहते हुए ग्रुप स्टेज को खत्म कर सकती हैं।

अगर ऐसा हुआ, तो नेट रनरेट का खेल चालू होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि इस नेट रनरेट का जिक्र तो बहुत बार सुना है, पर इसको निकालना का फॉर्मूला आखिर क्या है? आपकी मन में उठ रहे तमाम सवालों के जवाब आइए आपको विस्तार और आसान भाषा में देते हैं।

कैसे निकलता है नेट रनरेट?

पहली बात तो यह समझ लीजिए नेट रनरेट निकालने के लिए आपको कोई गणित में महारत हासिल होने की कोई जरूरत नहीं है। एक टीम द्वारा बनाए गए रनों को टीम द्वारा गेंदबाजी में खर्च किए रनों से माइनस करके नेट रनरेट निकाला जाता है। आइए और आसान भाषा में आपको एक उदाहरण की मदद से समझाते हैं।

यह भी पढ़ें- T20 WC 2024 में नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें वीडियो

अगर एक टीम लक्ष्य को 20 ओवर की जगह 17.5 ओवर में चेज करती है, तो नेट रनरेट 20 ओवर नहीं, बल्कि 17.5 ओवर के हिसाब से कैलकुट किया जाएगा। हालांकि, अगर एक टीम 20 ओवर से पहले ही ऑलआउट हो जाती है, तो नेट रनरेट की गणना 20 ओवर के हिसाब से ही की जाएगी।

IPL 2024 के उदारण से समझिए पूरा खेल

चेन्नई सुपर किंग्स के ही उदाहरण से आपको विस्तार से समझाते हैं। 13 मैच खेलने के बाद सीएसके तीसरे नंबर पर है और उसका नेट रनरेट +0.528 है। टूर्नामेंट के हर मैच में बनाए गए रनों को जोड़कर इन रनों को बनाने के लिए खेले गए ओवर से डिवाइड करना होता है। सीएसके ने टूर्नामेंट में अब तक 2333 रन बनाए हैं और कुल 254.4 ओवर खेले हैं। 2333 को 254.4 से डिवाइड कर देंगे। इसके बाद रन रेट 9.160 निकलकर आएगा।

अब चेन्नई ने 254.3 ओवर में 2,197 रन खर्च किए हैं। यानी उनका रनरेट हुआ 8.632। अब 9.160 में से आप 8.632 को माइनस करेंगे, तो 0.528 आएगा, जो चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा नेट रनरेट है।