Move to Jagran APP

IPL 2023 GT vs KKR: कौन हैं Yash Dayal, जिनके करियर पर लगातार पांच छक्के जड़कर Rinku Singh ने लगाया ग्रहण

Yash Dayal Rinku Singh 5 Sixes GT vs KKR IPL 2023 रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ आखिरी ओवर में एक के बाद लगातार पांच छक्के जमाकर केकेआर को यादगार जीत दिलाई। यश और रिंकू घरेलू क्रिकेट में एकसाथ उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 09 Apr 2023 10:37 PM (IST)
Hero Image
Yash Dayal Rinku Singh 5 Sixes GT vs KKR IPL 2023
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रिंकू सिंह नाम याद रखिएगा इस बल्लेबाज का। आईपीएल 2023 के सबसे रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बल्लेबाज ने वो कारनामा करके दिखाया है, जो क्रिकेट के खेल में बेहद कम देखने को मिलता है। एक या दो नहीं, बल्कि रिंकू ने लगातार पांच छक्के जमाते हुए केकेआर को गुजरात के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई।

यश के करियर पर लगाया रिंकू ने ग्रहण

हालांकि, एक तरफ केकेआर के खेमे में जमकर जश्न मना, तो रिंकू की तूफानी बल्लेबाजी का शिकार हुए यश दयाल की आंखों से आंसू निकल पड़े। रिंकू ने अपनी इस पारी से क्रिकेट की दुनिया में अलग पहचान कायम कर ली है, तो वहीं यश दयाल को यह पांच छक्के अब कई रात सोने नहीं देंगे।

GT vs KKR: केकेआर के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे Rashid Khan, झटकी IPL 2023 की पहली हैट्रिक

कौन हैं यश दयाल?

यश दयाल ने रिंकू को रोकने के लिए हर पैंतरा अपनाया, लेकिन वह केकेआर के बल्लेबाज पर लगाम नहीं लगा सके। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले यश दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार भी रहा है।

यश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेले 17 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में इस युवा तेज गेंदबाज के नाम 14 मैचों में 23 विकेट दर्ज हैं। यश के आंकड़े टी-20 क्रिकेट में भी इतने बुरे नहीं हैं और उन्होंने 33 मैचों में 8.15 की इकॉनमी से 29 विकेट झटके हैं।

यश के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

गौर करने वाली बात यह है कि रिंकू सिंह और यश दयाल दोनों ही घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं। हालांकि, इसके बावजूद यश रिंकू के बल्ले पर लगाम नहीं लगा सके। यश ने अपने चार ओवर के स्पैल में 69 रन लुटाए और उनका विकेट का खाता भी नहीं खुल सका।

यश ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा स्पैल फेंका। आईपीएल में सबसे महंगा स्पैल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड बसिल थंपी के नाम है, जिन्होंने 2018 में चार ओवर में 70 रन लुटाए थे।